मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक की कल चादरपोशी करने की संभावना
फुलवारीशरीफ : इस्लाम के अंतिम पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर खानकाह मुजिबिया में तीन दिवसीय सलाना उर्स शुरू हो गया. उर्स के पहले दिन देश और प्रदेश से जायरिनों के आने का सिलसिला जारी है. जायरिनों के ठहरने का उत्तम व्यवस्था की गयी है. एक दिसंबर को शाम पांच बजे सज्जादा नशीं सैयद […]
फुलवारीशरीफ : इस्लाम के अंतिम पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर खानकाह मुजिबिया में तीन दिवसीय सलाना उर्स शुरू हो गया. उर्स के पहले दिन देश और प्रदेश से जायरिनों के आने का सिलसिला जारी है. जायरिनों के ठहरने का उत्तम व्यवस्था की गयी है.
एक दिसंबर को शाम पांच बजे सज्जादा नशीं सैयद शाह हजरत आयातुल्लाह कादरी खानकाह मुजीबिया के संस्थापक पीर मुजीबउल्लाह कादरी के मजार पर चादरपोशी करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्थनीय विधायक श्याम रजक को दो दिसंबर को चादरपोशी करने की संभावना है.
जायरिनों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त है. यातायात की व्यवस्था को ठीक-ठाक किया गया है. उधर नगर पर्षद ने भी पूरे उर्स सह मेले परिसर में साफ-सफाई 24 घंटे हो रही है और फौगिंग का भी छिड़काव हो रहा है.