विश्व एडस दिवस : सूबे के लोगों में बढ़ी जागरूकता, हेल्पलाइन पर फोन कर लेते हैं जानकारी
पटना : पिछले पांच साल में बिहार के लोगों में एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता आयी है. यही वजह है कि अब काफी संख्या में लोग इस बीमारी के बारे में हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे हैं. विश्व एड्स दिवस के मौके पर मुक्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के जितेंद्र कुमार ने कहा कि एड्स मरीज […]
पटना : पिछले पांच साल में बिहार के लोगों में एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता आयी है. यही वजह है कि अब काफी संख्या में लोग इस बीमारी के बारे में हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे हैं. विश्व एड्स दिवस के मौके पर मुक्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के जितेंद्र कुमार ने कहा कि एड्स मरीज व इस बीमारी की जानकारी के लिए 9155474796 पर मिस्ड काल की सुविधा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि इस नंबर पर बिना बताये मरीजों को बीमारी के बारे में जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के मुताबिक प्रदेश में 1,50,689 लोग एड्स की चपेट में हैं. वहीं, दूसरी ओर पहल के निदेशक डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि एड्स बीमारी के बदले लोगों में छुआछूत से मरीज अधिक परेशान होते हैं. उन्होंने कहा कि एचआइवी का इलाज समय रहते संभव है.