सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष के विवाह में आगंतुकों को भेंट की जायेगी ”विवाह संस्कार” की पुस्तिका

पटना :उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत के पाणिग्रहण संस्कार के लिए दिन में आयोजित समारोह में वैवाहिक वैदिक संस्कृत मंत्रों का हिंदी अनुवाद के साथ वाद्ययंत्रों की संगत से सांगितिक प्रस्तुति होगी तथा उपस्थित आमंत्रितों को विवाह संस्कार के संस्कृत मंत्रों का हिंदी अनुवाद सहित एक-एक पुस्तिका भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 5:35 PM

पटना :उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत के पाणिग्रहण संस्कार के लिए दिन में आयोजित समारोह में वैवाहिक वैदिक संस्कृत मंत्रों का हिंदी अनुवाद के साथ वाद्ययंत्रों की संगत से सांगितिक प्रस्तुति होगी तथा उपस्थित आमंत्रितों को विवाह संस्कार के संस्कृत मंत्रों का हिंदी अनुवाद सहित एक-एक पुस्तिका भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी.

परिणय संस्कार में आम तौर पर बरात लगने, द्वारपूजा व वरमाला के बाद उपस्थित लोग वर-वधू को आशीर्वाद तो देते हैं, मगर वैवाहिक संस्कारों में उनकी सहभागिता नहीं होती है.वधू पक्ष के कुछ परिजन ही शामिल रहते हैं. लेकिन, मंच पर आयोजित इस शादी में उपस्थित सभी सज्जन वैवाहिक संस्कारों मसलन गणपति पूजन, कलश पूजन, द्वार पूजन, वरमाला, सप्त वचन, सिंदूरपूर्ति, मंगल फेरे आदि को देख और उसके मंत्रों को सुन सकेंगे.

वैदिक मंत्रों की सांगितिक प्रस्तुति मुंबई के प्रतिष्ठित आचार्य (पंडित) रमेश जोशी वाद्ययंत्रों की संगत के साथ करेंगे. शादी समारोह रात की जगह दिन में आयोजित किया गया है, ताकि दिन में विवाह करने को प्रोत्साहित किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version