PM मोदी पर माकपा पोलित ब्यूरो की नेता वृंदा करात करात ने बोला बड़ा हमला, पढ़ें
पटना : बिहार पहुंचीं माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात नेशुक्रवारको राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशकीजनताके साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पूरे देश में महंगाई है और आम लोगों की हालत खराब है. पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की […]
पटना : बिहार पहुंचीं माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात नेशुक्रवारको राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशकीजनताके साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पूरे देश में महंगाई है और आम लोगों की हालत खराब है. पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है.उन्होंने कहा कि यह जानने के बाद भी केंद्रीय मंत्रीखाद्यएवंउपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान कहते हैं कि हम कीमतें तय नहीं करते हैं. पूरे देश के किसान, मजदूरकीहालत खराब है और वो लोग आंदोलन को विवश हैं. उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा घटिया स्तर की व्यक्तिगत राजनीति की कटु आलोचना करते हुए कहा कि यह उनके घोर घबराहट को प्रतिबिंबित करता है.
वृंदा करात ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भाजपा की स्थिति में कोई सुधार नहींं हुआ है बल्कि बसपा की बहुत से निकायों में बढ़त हासिल हुई है. बिहार के जदयू और भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के मुंह में ताला लगा हुआ है और इसकी चाबी नरेन्द्र मोदी के हाथ में है. उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था की बुरी स्थिति तथा महिलाओं और दलितों पर बढ़ते हमलों के लिए नीतीश कुमार की सरकार में शामिल सामंती तत्वों के बढ़े हुए मनोबल को बताया. उन्होंने भागलपुर के नवगछिया में एक दलित परिवार की हत्या के हमले में बची बच्ची को पीएमसीएच में जाकर देखा. साथ ही बिहार सरकार से खूनी दरिंदों को गिरफ्तार कर त्वरित न्याय के जरिये कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. उन्होंने इस घटना के लिए पुलिस की अक्षमता पर भी सवाल उठाया.
यह भी पढ़ें-
सूबे के 12वीं पास छात्रों को रोजगार के लिए ट्रेनिंग देगी यामाहा कंपनी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर