शरद यादव ने किया खुलासा, आरक्षण को लेकर ऐसा सोचते हैं नीतीश कुमार

पटना : कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे राज्यसभा सांसद और पूर्व जदयू नेता शरद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. शरद यादव ने आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के अति पिछड़ा स्वाभिमान सम्मेलन में बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने अति पिछड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 6:43 PM

पटना : कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे राज्यसभा सांसद और पूर्व जदयू नेता शरद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. शरद यादव ने आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के अति पिछड़ा स्वाभिमान सम्मेलन में बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार ने अति पिछड़ों के साथ काफी गलत किया है. अति पिछड़ों में कुछ पिछड़ी जातियों को शामिल करके मतभेद कराने का काम किया गया है. यह ठीक नहीं है. उन्होंने नीतीश का बिना नाम लिये हुए कहा कि इस राज्य के मुखिया का आरक्षण को लेकर दिमाग साथ नहीं दे रहा. मैंने हमेशा कहा था कि मेरे संगत में रहें पर दूसरों के साथ रहे. वंचित समाज से दूर चले गये. अंत तक मैंने जो बचाया था, उसे लेकर भाग गये.

शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन बनाने के लिये लालू प्रसाद के पास मुख्यमंत्री भी गये थे. सरकार बनाने तक गठबंधन रखेंगे और बाद में नहीं. ऐसे कैसे चलेगा. सबको याद रखना चाहिए, अगर कोई मालिक है तो वो जनता है. 11 करोड़ लोगों के पास जाकर पांच साल का करार किया और बाद में साथ छोड़ दिया. उनका ईमान बदल गया. अटल-आडवाणी के जमाने की बात अलग थी, अब बात अलग है. अब हम बीजेपी में नहीं जायेंगे. राजधानी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शुक्रवार को शरद यादव आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के अति पिछड़ा स्वाभिमान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

शरद ने नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. आरक्षण से लेकर अति पिछड़ों, दलितों के अधिकार की वकालत करते हुए श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया. कहा, जीएसटी, नोटबंदी. ये सब क्या है. अब मूडी-मूडी हो रहा है. ट्रंप की बेटी आयी है. वह देश को सर्टिफिकेट दे रही है. गुजरात में चुनाव है और वह सर्टिफिकेट दे रही है. भारत को गरीब जानता है,

यह भी पढ़ें-
PM मोदी पर माकपा पोलित ब्यूरो की नेता वृंदा करात करात ने बोला बड़ा हमला, पढ़ें

Next Article

Exit mobile version