बिहार में बच्चा चोरी का मामला : मां की गोद सूनी करने का हो रहा काला धंधा

महिला चोर गिरोह सक्रिय, अस्पतालों से नवजातों की कर रहीं चोरी पटना : पटना व हाजीपुर में महिला चोर गिरोह सक्रिय है, जो नवजात की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. आशंका है कि मां की गोद सूनी करने का काला धंधा चल रहा है. बच्चों को राज्य के दूसरे जिलों या अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 6:31 AM
महिला चोर गिरोह सक्रिय, अस्पतालों से नवजातों की कर रहीं चोरी
पटना : पटना व हाजीपुर में महिला चोर गिरोह सक्रिय है, जो नवजात की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. आशंका है कि मां की गोद सूनी करने का काला धंधा चल रहा है. बच्चों को राज्य के दूसरे जिलों या अन्य प्रदेशों में बेचा जा रहा है. पिछले नवंबर माह में एनएमसीएच और हाजीपुर में एक निजी अस्पताल से नवजात को चोरी कर लिया गया. इन दोनों ही घटनाओं में सीसीटीवी कैमरे में महिला चोर द्वारा बच्चों को अस्पताल से बाहर ले जाने की तस्वीर सामने आयी, लेकिन दोनों ही मामलों में बच्चे की बरामदगी अभी तक नहीं हो पायी.
अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि एनएमसीएच में फिर से उसी बच्चा चोर गिरोह ने नवजात की चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि, कर्मियों की सक्रियता के कारण उसका प्रयास असफल हो गया. गौरतलब है कि पीएमसीएच के प्रसूति विभाग से भी 2014 में दो बच्चों की चोरी हुई, लेकिन तीन साल बाद भी बच्चा बरामद नहीं किया जा सका.
चोरों के निशाने पर शिशु, काफी है डिमांड : सूत्रों का कहना है कि नवजात बच्चा चोरों के निशाने पर है. इसकी काफी डिमांड है. जिन मां को बच्चा नहीं होता है वो नवजात बच्चों के बदले में दो से तीन लाख रुपये देने को तैयार रहती है. बच्चा चोर गिरोह नवजातों को चोरी कर उन्हीं मां के हाथों में बेच देते थे. ये बच्चा चोर आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में सक्रिय हैं, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि वहां सुरक्षा व्यवस्था अच्छी नहीं है.
नवंबर, 2017 में एनएमसीएच में बच्चा चोरी की घटित घटनाएं
पीएमसीएच से चोरी हुआ शिशु अब तक नहीं मिला
पीएमसीएच के प्रसूति विभाग से एक जनवरी, 2014 को अहले सुबह नवजात चोरी हो गया था. यह नवजात समस्तीपुर के मोहद्दीनगर निवासी पिंकी देवी का था. उसे एक दिन पहले अस्पताल में लाया गया था और देर रात उसने नवजात को जन्म दिया. सुबह पिंकी को लेबर रूम में भेजा गया और मां पानमति देवी और पिता स्वारथ पासवान किसी काम से बाहर निकले और इसी बीच नवजात गायब हो गया, जो अब तक नहीं मिला.
वजात चोरी हो गया. बाईपास थाना के मरची गांव निवासी व ठेला चालक रमेश की पत्नी सरोजा देवी को ऑपरेशन से बच्चा हुआ था. ऑपरेशन के बाद उसे वार्ड में रखा गया था. उसके पास एक महिला एक लड़की के साथ आयी और सरोजा से बातचीत करने लगी. थोड़ी देर बाद सरोजा के सोने पर वह नवजात को लेकर फरार हो गयी.
एनएमसीएच में नवजात चोरी होने के बाद भी वहां का प्रशासन नहीं चेता. सुरक्षा नहीं बढ़ायी गयी और फिर 27 नवंबर को से वहां से एक महिला संवासिन के नवजात की चोरी का प्रयास किया गया. महिला चोर उस नवजात को लेकर फरार होने में सफल हो जाती, लेकिन महिला संवासिन की नजर पड़ गयी. संवासिन ने शोर मचाया और अन्य कर्मी भी पास पहुंचते तब तक वह संवासिन के हाथ में नवजात को रख कर वहां से फरार हो गयी.

Next Article

Exit mobile version