मीठापुर दयानंद विद्यालय में एक ही विषय की दो बार सेंटअप परीक्षा

पहले दिन परीक्षा कार्यक्रम से अलग हिंदी की हुई परीक्षा पटना : दयानंद विद्यालय मीठापुर में शुक्रवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा से पूर्व ली जाने वाली सेंटअप परीक्षा में परीक्षार्थियों ने दो-दो बार परीक्षा दिया. इतना ही नहीं, बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम से गणित के बदले हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी. बता दें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 8:51 AM
पहले दिन परीक्षा कार्यक्रम से अलग हिंदी की हुई परीक्षा
पटना : दयानंद विद्यालय मीठापुर में शुक्रवार को दसवीं बोर्ड परीक्षा से पूर्व ली जाने वाली सेंटअप परीक्षा में परीक्षार्थियों ने दो-दो बार परीक्षा दिया. इतना ही नहीं, बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा कार्यक्रम से गणित के बदले हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी.
बता दें कि विद्यालय में पूर्व के प्राचार्य रमेश चंद्र बीते 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत्त हो गये थे. इसके बाद विद्यालय के वरीय शिक्षक विजेंद्र कुमार शर्मा को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया गया. फरवरी माह में उनके सेवानिवृत्त होने के बाद 28 फरवरी को प्राचार्य की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गयी. कमेटी के निर्णय और विभाग की सहमति से सत्येंद्र नारायण सिंह को प्राचार्य नियुक्त किया गया.
जिसका अनुमोदन जिला शिक्षा कार्यालय से किया गया, लेकिन इस बीच विद्यालय के हिंदी शिक्षक गणेश प्रसाद द्वारा प्राचार्य के रूप में काम किया जाने लगा. इसके बाद विद्यालय में दो-दो प्राचार्य काम कर रहे हैं. इससे विद्यालय दो गुट में बंट गया है. दोनों गुट के प्राचार्य द्वारा अलग परीक्षा ली गयी.

Next Article

Exit mobile version