25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने बालू और गिट्टी भरे ट्रक को किया रवाना

पटना : खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री बिनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को पटना के निसरपुरा स्थित बफर स्टॉक केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही उपभोक्ताओं से प्राप्त ऑर्डर की सप्लाई के लिए वहां से बालू से भरे ट्रक और ट्रैक्टर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले बालू की बिक्री काफी […]

पटना : खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री बिनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को पटना के निसरपुरा स्थित बफर स्टॉक केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही उपभोक्ताओं से प्राप्त ऑर्डर की सप्लाई के लिए वहां से बालू से भरे ट्रक और ट्रैक्टर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहले बालू की बिक्री काफी मनमाने तरीके से होती थी. इस वजह से खरीदारों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी. बालू की बिक्री निर्धारित मूल्यों के अनुसार होगी. सरकार की ओर से दिए गए लाइसेंसधारी ही बालू की बिक्री कर पाएंगे. वहीं जिनका ऑर्डर कंफर्म हो रहा था, उन्हें बालू-गिट्टी भिजवाने की व्यवस्था हो रही थी.
डीएम को लिखा पत्र
खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने पटना, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल और गया के डीएम को पत्र लिखकर उनके जिले के बंदोबस्तधारियों से खनन के बाद निकले बालू व गिट्टी को बफर स्टॉक में भिजवाने का निर्देश दिया है. इस चिट्ठी में बफर स्टॉक का पता बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड, ग्राम-निसरपुरा, इलाहाबाद बैंक के समीप, पोस्ट-काव, थाना- रानी तालाब, अंचल-दुल्हिन बाजार, जिला-पटना बताया गया है. डिपो प्रबंधक परशुराम सिंह बने हैं . उनका मोबाइल नंबर-9471007395 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें