शौचालय नहीं चलाने वाले पेट्रोल पंप संचालकों को मिलेगा नोटिस
पटना. नगर निगम शौचालय व यूरिनल नहीं चलाने वाले पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस देगा. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने शुरुअात कर दिया है. शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निगम अधिकारियों से साथ सर्वेक्षण व प्रकाश पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी […]
पटना. नगर निगम शौचालय व यूरिनल नहीं चलाने वाले पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस देगा. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने शुरुअात कर दिया है. शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने निगम अधिकारियों से साथ सर्वेक्षण व प्रकाश पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया गया.
दस दिसंबर से 30 अक्तूबर तक विशेष सफाई अभियान प्रकाश पर्व को लेकर चलाया जायेगा. इसके लिए पटना सिटी में प्राइवेट कंपनी के साथ काम करने की शुरुआत की जायेगी. प्रकाश पर्व से लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण तक निगम में चार तरह की टीम का गठन किया गया है.
ओडीएफ से लेकर स्वच्छता एप को किया जायेगा बेहतर : स्वच्छता सर्वेक्षण को जनवरी से लेकर फरवरी के बीच जब भी केंद्र सरकार की टीम आयेगी उस से पहले तैयारियों को पूरा कर लेना है. निगम से सभी अधिकारी स्वच्छता एप को डाउन लोड कर लेंगे. और आम लोग को बतायेंगे. सफाई को लेकर इस पर शिकायत करने पर तत्काल इसे दूर किया जायेगा.