तय हुई परिचालन की समय सारणी, छोटे वाहनों को मिलेगी राहत, कल से चालू हो जायेगा पीपा पुल
पटना सिटी: महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या से निबटने के लिए गायघाट के बगल में बना पीपा पुल सोमवार से खुल जायेगा. अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) की जांच रिपोर्ट पर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार से पीपा पुल खोलने की अनुमति दे दी है. इससे पहले शनिवार को डीएम के निर्देश पर […]
निरीक्षण में एसडीओ पटना सिटी राजेश रौशन, एसडीओ हाजीपुर रवींद्र कुमार, एएसपी हाजीपुर अजय कुमार,पटना सिटी एएसपी हरि मोहन शुक्ला व यातायात डीएसपी शब्बीर अहमद भी साथ थे. निरीक्षण के दरम्यान अपर जिला दंडाधिकारी ने वाहनों के परिचालन के लिए सुरक्षा, लाइट तेसरिया दियारा व गायघाट के समीप बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. रात्रि में वाहनों का परिचालन नहीं होगा. साथ ही मालवाहक ऑटो के परिचालन पर भी रोक लगायी जा सकती है.
इसके अलावा सूचना पट्ट लगाने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी तरह की परेशानी वाहन चालकों को नहीं हो. अपर जिला दंडाधिकारी ने बताया कि गुरु पर्व के दरम्यान अगर कंगन घाट से जहाजों का परिचालन होता है, तब इस अवधि में पीपा पुल खोल कर जहाज को पार कराया जायेगा. 24 दिसंबर को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से निकलने वाले नगर कीर्तन के दिन पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा ताकि किसी तरह की परेशानी संगत को नहीं उठानी पड़े.