16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें… सुशील मोदी के बेटे की अनोखी शादी से जुड़ी खास बातें

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपाके वरिष्ठनेता सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में रविवार को देश के बड़े राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. अब तक चार राज्यपाल, छह राज्यों के मुख्यमंत्री और डेढ़ दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के आने का कार्यक्रम सुनिश्चित हो चुका है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शादी समारोह […]

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपाके वरिष्ठनेता सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में रविवार को देश के बड़े राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. अब तक चार राज्यपाल, छह राज्यों के मुख्यमंत्री और डेढ़ दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के आने का कार्यक्रम सुनिश्चित हो चुका है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शादी समारोह में भाग लेंगे.

यह शादी होगी अनोखी
शादी समारोह में शामिल होने और वर-वधु को आशीष देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जेपी नड्डा, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, रामविलास पासवान, शिव प्रसाद शुक्ला , गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, उपेंद्र कुशवाहा सहित मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा व पश्चिन बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोरह लाल खट्टर और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को पटना आयेंगे.

वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे. मेहमानों को भोजन की जगह प्रसाद मिलेगा. विवाह समारोह वेटनरी काॅलेज मैदान में होगा. सभी तैयारी पूरी हो गयी है. दोपहर बाद तीन से पांच बजे तक विवाह समारोह होगा.

उत्कर्ष एवं यामिनी की शादी बिना दहेज
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत और कोलकाता निवासी नवलजी केदारनाथ जी वर्मा की सुपुत्री यामिनी की शादी बिना दहेज, बैंड, बाजा, बारात, नाच–गाने और भोज के होगी. आमंत्रित अथितियों में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, बिहार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के उपसभापति, राज्य सरकार के मंत्रीगण आदि शादी समारोह में शामिल होंगे. शादी समारोह में पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, खाद्य व प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजना ज्योति भी शामिल होंगीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें