दो-तीन दिनों में घटेंगे प्याज के दाम : रामविलास पासवान
पटना : केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को दावा किया दो-तीन दिनों में प्याज के दाम में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि प्याज के दाम में कमी को लेकर आयात में छूट दी गयी है, जबकि निर्यात में मिलनेवाली छूट में कटौती की गयी है. साथ ही कहा कि वैसे अनाज […]
पटना : केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को दावा किया दो-तीन दिनों में प्याज के दाम में कमी आयेगी. उन्होंने कहा कि प्याज के दाम में कमी को लेकर आयात में छूट दी गयी है, जबकि निर्यात में मिलनेवाली छूट में कटौती की गयी है. साथ ही कहा कि वैसे अनाज की तरह प्याज की जमाखोरी की जानकारी नहीं मिलती है. फिर भी जमाखोरों के खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई का अधिकार है.
केंद्रीय मंत्री ने संभावना जतायी कि प्याज की दर पर अंकुश लगाने के लिए पीडीएस के माध्यम से भी प्याज की बिक्री की जा सकती है. दिल्ली में इस तरह की व्यवस्था करायी गयी है. उन्होंने कहा कि किसान व उपभोक्ता दोनों का ख्याल करना पड़ता है. अक्तूबर से दिसंबर तक थोड़ी दिक्कत होती है, इसके बाद स्थिति सामान्य हो जाती है.