10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार :विश्वविद्यालयों में सत्र लेट, कहीं 1 तो कहीं 2 साल की है देरी, छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा

अनदेखी : छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित नहीं है. कहीं छह महीने तो कहीं एक साल, तो कहीं दो साल तक ग्रेजुएशन (स्नातक) का सत्र देर से चल रहा है. यही हाल पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) का भी है. विश्वविद्यालयों में पीजी के सत्र भी छह […]

अनदेखी : छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है खामियाजा
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित नहीं है. कहीं छह महीने तो कहीं एक साल, तो कहीं दो साल तक ग्रेजुएशन (स्नातक) का सत्र देर से चल रहा है. यही हाल पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) का भी है. विश्वविद्यालयों में पीजी के सत्र भी छह महीने से डेढ़ साल तक की देरी से चल रहा है. कुछ विश्वविद्यालयों में ही ग्रेजुएशन और पीजी का सत्र नियमित है.
इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. राजभवन और राज्य सरकार कई बार विश्वविद्यालयों को एक परीक्षा कैलेंडर और एक एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया, लेकिन पालन नहीं हो सका है. विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए जुलाई से अगस्त तक का सत्र चलता है. वहीं, पीजी का भी समेस्टर के आधार पर दिसंबर और मई-जून में परीक्षाएं
होनी चाहिए. विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित नहीं चलने पर राजभवन भी गंभीर है. कुलाधिपति सह राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुलपतियों की बैठक में साफ निर्देश दिया है कि जिन विश्वविद्यालयों के सत्र और परीक्षाएं काफी समय सेदेरी से चल रही हैं, वहां के कुलपति सत्र को नियमित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें.
विश्वविद्यालयों में सत्रों की स्थिति
पटना विश्वविद्यालय
– ग्रेजुएशन सत्र और पोस्ट ग्रेजुएशन का सत्र नियमित. फरवरी से अप्रैल तक होती है ग्रेजुएशन पार्ट थ्री, टू और वन की परीक्षा. पीजी सेमेस्टर वन और थर्ड की परीक्षा दिसंबर में.
मगध विश्वविद्यालय
– छह महीने देरी से चल रहा ग्रेजुएशन का सत्र. पार्ट वन की परीक्षा नहीं हुई. पार्ट टू का परीक्षा चल रही है, मार्च में होनी चाहिए थी परीक्षा. पार्ट थर्ड की मई में हुई परीक्षा, अगस्त में आया रिजल्ट. पोस्ट ग्रेजुएशन : एक साल देरी से चल रहा सत्र.
ललित नारायण मिथिला विवि
– ग्रेजुएशन व पीजी छह महीने लेट.
कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि
– शास्त्री (ग्रेजुएशन) नियमित और आचार्य (पीजी) छह माह लेट.
तिलका मांझी विश्वविद्यालय
– ग्रेजुएशन : एक-डेढ़ साल सत्र है लेट. पार्ट टू का भरा गया फॉर्म, लेकिन परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं. 2014-17 पार्ट थर्ड की परीक्षा का अब तक नहीं भरा गया फॉर्म. 2013-16 सत्र के साइंस व कॉमर्स पार्ट थ्री का रिजल्ट हुआ जारी, आर्ट्स का अब तक नहीं निकला. पोस्ट ग्रेजुएशन : एक साल लेट चल रहा है सत्र.
बीएन मंडल विश्वविद्यालय
– ग्रेजुएशन और पीजी का डेढ़-डेढ़ साल सत्र लेट. 2013-16 सत्र का दिसंबर में आयेगा रिजल्ट.
जय प्रकाश विश्वविद्यालय
– ग्रेजुएशन का दो से तीन साल सत्र लेट, पीजी का नियमित.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय
– ग्रेजुएशन और पीजी का सत्र छह-छह महीने लेट. 2014-17 का सितंबर में आया रिजल्ट. पीजी सत्र 2015-17 का भरा जा रहा फॉर्म.
सभी विश्वविद्यालयों एक होगा परीक्षा कैलेंडर
राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित नहीं हैं. सभी विश्वविद्यालयों को एक परीक्षा कैलेंडर बनाने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन यह अब तक बन नहीं सका है. राजभवन की आेर से सभी विश्वविद्यालयों को मार्च, 2018 तक परीक्षा व एकेडमिक कैलेंडर देने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद सभी विश्वविद्यालयों का एक परीक्षा कैलेंडर कर दिया जायेगा.
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, शिक्षा मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें