सड़क व नाले की मांग को लेकर प्रदर्शन
तीन घंटे बंद रहा स्टेट हाइवे, गाड़ियों की कतार सबलपुर पंचायत के कई गांवों में नहीं है सुविधा पटना सिटी : सबलपुर पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को सड़कों पर फूट पड़ा. गांव के आक्रोशित महिला व पुरुषों ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीण […]
तीन घंटे बंद रहा स्टेट हाइवे, गाड़ियों की कतार
सबलपुर पंचायत के कई गांवों में नहीं है सुविधा
पटना सिटी : सबलपुर पंचायत के ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को सड़कों पर फूट पड़ा. गांव के आक्रोशित महिला व पुरुषों ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर गांव के समीप स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. ग्रामीण पंचायत के गांव में सड़क व नाला का निर्माण कराने व जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए सीवरेज बनवाने की मांग कर रहे थे. सुबह लगभग 11 बजे टायर जला कर आगजनी करते हुए सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने तीन घंटे तक स्टेट हाइवे को बंद रखा और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में एक भी पीसीसी सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाने से घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है.
सांसद व विधायक क्षेत्र की समस्याओं से परिचित नहीं होते हैं. नतीजतन संकट यथावत कायम रहता है. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस ने लोगों को समझा कर दोपहर लगभग एक बजे जाम हटवाया. हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.