17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्दन दर्द में उपयोगी है एक्यूप्रेशर, विशेषज्ञ से लें मदद

पटना : लंबे समय तक लेटे रहने या बैठने के गलत तरीके से गर्दन में अकड़न या दर्द हो सकता है. ऐसे में हाथों से ज्यादा वजन नहीं उठाये न ही गर्दन को झटका नहीं दें. अगर दर्द से राहत नहीं मिल रहा तो एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करें. बुद्धा एक्यूप्रेशर योग कॉलेज एवं […]

पटना : लंबे समय तक लेटे रहने या बैठने के गलत तरीके से गर्दन में अकड़न या दर्द हो सकता है. ऐसे में हाथों से ज्यादा वजन नहीं उठाये न ही गर्दन को झटका नहीं दें. अगर दर्द से राहत नहीं मिल रहा तो एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ से जरूर संपर्क करें.
बुद्धा एक्यूप्रेशर योग कॉलेज एवं अल्टरनेटिव मेडिसिन एसोसिएशन के डॉ राजीव कुमार शर्मा ने रविवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित 11वें राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर एक्यूपंचर योग सम्मेलन में ये बातें कही. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्याम रजक एवं विधान परिषद के सदस्य डॉ उपेंद्र कुशवाहा ने किया. सभा को संबोधित करते हुए डॉ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा पर इन दिनों लोगों का विश्वास बढ़ा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इलाज में पूरी ईमानदारी व सफलता है.
डॉ फर्जाना खातून ने कहा कि सम्मेलन के मौके पर एसोसिएशन की ओर से नि:शुल्क एवं जापानी जांच मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच का भी आयोजन किया गया. इसमें 50 से अधिक लोगों की जांच हुई. वहीं डॉ किरण ने बताया कि एक सप्ताह तक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें रोजाना मरीजों का इस तकनीक से नि:शुल्क जांच किया जायेगा. इस मौके पर दिल्ली से आये डॉ पीके सिन्हा, कृष्ण प्रसाद, उदय कुमार शर्मा, अशोक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें