कट ही गयी दीपिका की नाक : कालवी
पटना. करणी सेना ने दीपिका के नाक कटने की बात कही थी. आखिरकार वो हो ही गई. रविवार को स्थानीय हरिसन होटल में श्री राजपूत करनी सेना के संस्थापक सह संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पद्मावती विवाद पर आगे कहा कि एक दिसंबर से दीपिका व संजय लीला भंसाली […]
पटना. करणी सेना ने दीपिका के नाक कटने की बात कही थी. आखिरकार वो हो ही गई. रविवार को स्थानीय हरिसन होटल में श्री राजपूत करनी सेना के संस्थापक सह संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पद्मावती विवाद पर आगे कहा कि एक दिसंबर से दीपिका व संजय लीला भंसाली की फिल्म रीलिज होने वाली थी, जाे हमारे विरोध के कारण नहीं हुई.
प्रेस वार्ता के दौरान ही कालवी ने डा. एमएस सिंह मानस को बिहार एवं झारखंड का संयोजक घोषित किया. बिहार में करनी सेना के संरक्षक मंडल की भी घोषणा की गई, जिसमें डाॅ समरेंद्र सिंह, शिवानंद सिंह, विपिन कुमार सिंह एवं डाॅ उत्तम कुमार सिंह को संरक्षक नियुक्त किया गया. अभिषेक सिंह को बिहार का महामंत्री बनाते हुए संदीप सिंह, गुंजन सिंह, कुमार अभिषेक सिंह, राजन सिंह एवं विक्रम देव सिंह के साथ मिल कर कार्यकारिणी का गठन करने के लिए अधिकृत किया गया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय वीरांगना अध्यक्ष विभा सिंह, महासचिव निशा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट विजयालक्ष्मी को चुना गया.