बेटे व भाई ने की संगीता की शिनाख्त

पटना : दमकुआं थाना क्षेत्र के अफसरा होटल से संगीता कुमारी की लाश मिलने के बाद रविवार को संगीता का बेटा संतोष कुमार चौधरी और उसका भाई बब्बन झा पटना पहुंचे. दोनों कदमकुआं थाने पहुंचें. यहां पर संगीता का शव दोनों को दिखाया गया. दोनों ने शव की शिनाख्त की और सत्यापन किया कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 7:56 AM
पटना : दमकुआं थाना क्षेत्र के अफसरा होटल से संगीता कुमारी की लाश मिलने के बाद रविवार को संगीता का बेटा संतोष कुमार चौधरी और उसका भाई बब्बन झा पटना पहुंचे. दोनों कदमकुआं थाने पहुंचें. यहां पर संगीता का शव दोनों को दिखाया गया. दोनों ने शव की शिनाख्त की और सत्यापन किया कि यह लाश संगीता की ही है. इसके बाद पुलिस ने शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया. अब पुलिस को मृतका के पति रामबाबू चौधरी की तलाश है.
बेटे और उसके मामा बब्बन झा का पुलिस ने दर्ज किया बयान : मृतका संगीता कुमारी बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के जंगल झकरा की रहने वाली थी. उसकी शादी समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सरबंदा निवासी रामबाबू से हुई थी. संगीता की हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने उसके मायके और ससुराल वालों से संपर्क किया था. इसी क्रम में रविवार को मृतक का बेटा और भाई पटना पहुंचे थे.
शुक्रवार की शाम कदमकुआं थाना क्षेत्र के अप्सरा होटल के कमरे से संगीता कुमारी की लाश मिली थी. चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की गयी थी. कमरे से एक पत्र मिला था.
यह पत्र संगीता कुमारी के पति रामबाबू चौधरी के नाम से था. उसने लिखा था कि उसकी पत्नी संगीता मानसिक रुप से विक्षिप्त थी, बीमार रहती थी. इलाज कराकर थक गया हूं, इसलिए इसकी हत्या कर दिया हूं. पुलिस तभी से रामबाबू को तलाश रही है.

Next Article

Exit mobile version