अगहनी एतवार पर आस्था की डुबकी

पटना सिटी : गहनी इतवार पर सूर्य उपासना करने वाले व्रतियों की भीड़ गंगा स्नान के लिए घाटों पर जुटी थी. व्रतियों ने गंगा स्नान के साथ सूर्य की पूजा-अर्चना की और अर्घ अर्पित किया. आस्था की डुबकी लगाने के लिए जुटी व्रतियों की भीड़ के कारण गंगा घाटों पर मेला का दृश्य बना था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 7:56 AM
पटना सिटी : गहनी इतवार पर सूर्य उपासना करने वाले व्रतियों की भीड़ गंगा स्नान के लिए घाटों पर जुटी थी. व्रतियों ने गंगा स्नान के साथ सूर्य की पूजा-अर्चना की और अर्घ अर्पित किया. आस्था की डुबकी लगाने के लिए जुटी व्रतियों की भीड़ के कारण गंगा घाटों पर मेला का दृश्य बना था. अनुमंडल के 55 घाटों पर व्रतियों की भीड़ गंगा स्नान के लिए जुटी, लेकिन सबसे अधिक भीड़ गायघाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, खाजेकलां घाट, गुरु गोविंद सिंह काॅलेज घाट व दमराही घाट पर थी.
पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना, उतारी आरती
पटना सिटी. पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना के साथ गंगा की पवित्रता व स्वच्छता का संकल्प लेकर आरती उतारी गयी.

Next Article

Exit mobile version