कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल जारी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पटना :एक सूत्री मांगों को लेकर बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बीते तीन महीने से अधिक से धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों का हड़ताल जारी है. संघ की ओर से राज्य सरकार, मानवाधिकार, आयोग व राज्यपाल तक को ज्ञापन सौंपा गया है. बावजूद इसके उनकी एक सूत्री मांगों को लेकर अब तक सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 7:57 AM
पटना :एक सूत्री मांगों को लेकर बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बीते तीन महीने से अधिक से धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों का हड़ताल जारी है.
संघ की ओर से राज्य सरकार, मानवाधिकार, आयोग व राज्यपाल तक को ज्ञापन सौंपा गया है. बावजूद इसके उनकी एक सूत्री मांगों को लेकर अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बेलट्रॉन से बहाल सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा विस्तार करने तक धरना जारी रखने का एलान किया. उन्होंने बताया कि शिक्षको की मांगों को लेकर सदन तक में उठाया गया है. इस पर संघ ने सदन में आवाज उठाने वाले पर्षदों को सम्मानित किया है. सरकार सभी कार्यलयों के काम-काज को कंप्यूटरीकृत कर रही है, तो कंप्यूटर शिक्षकों को छटनी क्यों करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version