आज से पीपा पुल से पार करें गंगा
पटना : महात्मा गांधी सेतु पर लगनेवाले जाम से निबटने और छोटे वाहनों का बाधारहित परिचालन के लिए गायघाट के समीप बने पीपा पुल पर सोमवार से वाहनों का परिचालन आरंभ हो गया. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के आलोक में पीपा पुल पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वाहनों का […]
पटना : महात्मा गांधी सेतु पर लगनेवाले जाम से निबटने और छोटे वाहनों का बाधारहित परिचालन के लिए गायघाट के समीप बने पीपा पुल पर सोमवार से वाहनों का परिचालन आरंभ हो गया. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के आलोक में पीपा पुल पर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वाहनों का परिचालन होगा. इसके तहत की गयी व्यवस्था में सुबह छह बजे से दोपहर एक बजे तक हाजीपुर से पटना व दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर पीपा पुल के रास्ते वाहनों का परिचालन होगा. हालांकि, मालवाहक वाहन व सवारी ऑटो के परिचालन की अनुमति अभी पीपा पुल पर नहीं दी गयी है. बताते चलें कि दो लेनवाले पीपा पुल पर तेरसिया दियारा से लेकर गायघाट के बीच 172 पीपा का इस्तेमाल किया गया है.