Loading election data...

नीतीश को पप्पू यादव का चैलेंज, कहा-एक महीने के लिए बिहार की कमान मुझे सौंपे, उसके बाद…

वैशाली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनाधिकार मोर्चा के सुप्रीमो और सांसद पप्पू यादव ने चैलेंज दिया है. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर शंखनाद किया है. पप्पू यादव ने हत्या करने वाले अपराधियों को मारने वाले को 5 लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 12:02 PM

वैशाली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनाधिकार मोर्चा के सुप्रीमो और सांसद पप्पू यादव ने चैलेंज दिया है. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ एक बार फिर शंखनाद किया है. पप्पू यादव ने हत्या करने वाले अपराधियों को मारने वाले को 5 लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि एक महीने का मौका दे. अगर एक महीने में बिहार में एक भी अपराधी बच गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. पप्पू यादव इन दोनों दावों के लिए कोर्ट में एफिडेविट भी करने को तैयार है. गौरतलब है कि वैशाली के महनार में 3 दिन पूर्व हुए व्यवसायी श्रवण जायसवाल की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने पप्पू यादव महनार पहुंचे थे. पप्पू यादव की बात सुन मृतक के परिजनों ने कहा कि अपराधियों को अगर पुलिस नहीं मारती है तो हम मार देंगे. मृतक के परिजनों द्वारा हत्या के साजिशकर्ता के जेल में होनी की बात बताने पर पप्पू यादव ने जेल में मरवाने की बात पब्लिकली ही कह डाली.

पप्पू यादव महनार के व्यवसायी मृतक श्रवण के परिजनों से मिलने के लिए रविवार को देर रात उनके घर पहुंचे थे. देर रात तक नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. पप्पू ने कहा कि दुर्भाग्य है महनार का, जिसने सहदेव साह जैसे अपराधी को वोट दिया और नगर पंचायत का अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अपराधी को माफियाओं को संरक्षण आज के नेता दे रहे है. ऐसे में जनतंत्र व लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता को कानून अपने हाथ में लेना पड़ेगा. उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध ,भ्रष्टाचार आदि के विरोध में सात दिसंबर को महनार बंद , 10 दिसंबर को बिहार का सड़क व रेल चक्का बंद और 16 दिसंबर को बिहार बंद के साथ-साथ चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान किया. उन्होंने सरकार से शीघ्र स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधी को फांसी की सजा की मांग की .उसके बाद स्थानीय विधायक उमेश सिंह कुशवाहा भी वहां पहुंचे और शोक संतप्त परिवार की सांत्वना दी.

जनाधिकार मोर्चा के सुप्रीमो और सासंद पप्पू यादव इससे पहले भी मोकामा में अपराधियों का सर कलम करने वालों को दो लाख रुपये इनाम देने कि घोषणा की थी. मोकामा इलाके में आतंक का प्रयाय बन चुके कुख्यात अपराधी श्याम सुंदर यादव को क्लीन बोल्ड करने के लिए दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इस बयान के बाद एक बार फिर से पप्पू यादव सूर्खियों में है.

यह भी पढ़ें-
लालू की सियासी हंसी का राजनीतिक मतलब, जानकर हैरान हो जायेंगे आप !

Next Article

Exit mobile version