11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप यादव के लिए लड़की ढूंढ़ने को सुशील मोदी ”अंकल” तैयार, रखीं तीन शर्तें, पढ़ें क्या हैं शर्तें…

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने को तैयार हो गये हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि वे तेज प्रताप यादव के लिए लड़की ढूंढ़ेंगे. लेकिन, उनकी कुछ शर्तें हैं. अगर तेज प्रताप उनकी शर्तों […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के लिए लड़की ढूंढ़ने को तैयार हो गये हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि वे तेज प्रताप यादव के लिए लड़की ढूंढ़ेंगे. लेकिन, उनकी कुछ शर्तें हैं. अगर तेज प्रताप उनकी शर्तों को मानते हैं, तो तेज प्रताप यादव के ‘अंकल’ सुशील मोदी उनका विवाह कराने के लिए तैयार हैं.

मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को अपनी शादी कराने का जिम्मा सौंपा था. सुशील मोदी को घर में घुस कर मारने की धमकी देनेवाले तेज प्रताप यादव ने कहा था कि सुशील मोदी ‘अंकल’ ने अपने बेटे की शादी करायी है, तो वे ही अब मेरे लिए भी अपनी बहू खोजेंगे. एक स्थानीय न्यूज चैनल से पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा था कि वे डिप्टी सीएम सुशील मोदी को पिता के समान मानते हैं. इसलिए सुशील मोदी को उनकी शादी के लिए भी लड़की खोजनी चाहिए.

सुशील मोदी ने रखीं तीन शर्तें

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि अगर तीन शर्तें तेज प्रताप मानते हैं, तो वह उनके लिए लड़की ढूंढ़ेंगे. उनकी पहली शर्त है कि विवाह में कोई ‘दहेज’ नहीं लिया जायेगा. दूसरी शर्त है कि ‘अंगदान’ की प्रतिज्ञा लें और अंतिम शर्त है कि किसी भी विवाह को बाधित करने की कोई धमकी भविष्य में किसी को नहीं देंगे. अगर इन शर्तों को तेज प्रताप यादव स्वीकार कर लेते हैं, तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे के लिए सुशील मोदी ‘अंकल’ बहू ढूंढ़ना शुरू करेंगे.

यह भी पढ़ें :‘लालू राज’ में पलायन कर कोलकाता गयी यामिनी को ‘नीतीश राज’ में बिहार ले आये सुशील मोदी

यह भी पढ़ें :तेज प्रताप को सुशील मोदी ‘अंकल’ की सभी शर्तें मंजूर, कहा- मेरी भी एक शर्त….. जानें क्या है शर्त

यह भी पढ़ें :यामिनी के हुए सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष, CM नीतीश समेत कई दिग्गज नेताओं ने दिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें