”लालू राज” में पलायन कर कोलकाता गयी यामिनी को ”नीतीश राज” में बिहार ले आये सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहू व उत्कर्ष तथागत की पत्नी ‘यामिनी’ बिहार मूल की ही हैं. उनका जन्म मुंगेर जिले के नवलजी केदारनाथ वर्मा के घर हुआ था. आज से करीब 20 वर्ष पहले, जब बिहार में राजद की सरकार थी, उससमय राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर ‘जंगलराज’ की संज्ञा […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहू व उत्कर्ष तथागत की पत्नी ‘यामिनी’ बिहार मूल की ही हैं. उनका जन्म मुंगेर जिले के नवलजी केदारनाथ वर्मा के घर हुआ था. आज से करीब 20 वर्ष पहले, जब बिहार में राजद की सरकार थी, उससमय राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर ‘जंगलराज’ की संज्ञा दिये जाने के बाद नवलजी केदारनाथ वर्मा सपरिवार बिहार से पलायन कर को गये थे, जिसे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत की बहू बना कर बिहार ले आये. बिहार से वह कोलकाता जा कर वहीं बस जाने वाले नवलजी केदारनाथ वर्मा का कोलकाता में ही सोने का व्यवसाय है.
मारवाड़ी परिवार से आनेवाले नवलजी केदारनाथ वर्मा के कई परिजन भी पलायन कर आसाम और पूर्वोत्तर राज्यों में अपना बसेरा जमा लिया था. लेकिन, वहां भी उल्फा के बढ़ते आतंक के कारण कोलकाता आकर बस गये. लालू राज में पलायन करनेवाले नवलजी केदारनाथ वर्मा की चार्टर्ड अकाउंटेंट पुत्री यामिनी को आखिर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अपनी बहू बना कर नीतीश राज में बिहार ले आये. बिहार के प्रति दूसरे राज्यों में बसे बिहारियों का अपने राज्य के प्रति विश्वास स्थापित होना ही उपमुख्यमंत्री की उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें :तेज प्रताप यादव के लिए लड़की ढूंढ़ने को सुशील मोदी ‘अंकल’ तैयार, रखीं तीन शर्तें, पढ़ें क्या हैं शर्तें…
यह भी पढ़ें :तेज प्रताप को सुशील मोदी ‘अंकल’ की सभी शर्तें मंजूर, कहा- मेरी भी एक शर्त….. जानें क्या है शर्त
यह भी पढ़ें :यामिनी के हुए सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष, CM नीतीश समेत कई दिग्गज नेताओं ने दिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें…