15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने प्रोन्नति में आरक्षण की वकालत की

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रोन्नति में आरक्षण की वकालत की है. यहां आज लोक संवाद के बाद पत्रकारों द्वारा प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की राय के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास की राय से वह सहमत हैं. […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रोन्नति में आरक्षण की वकालत की है. यहां आज लोक संवाद के बाद पत्रकारों द्वारा प्रोन्नति में आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान की राय के बारे में पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि रामविलास की राय से वह सहमत हैं. पहले से भी हमारी यही राय रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के द्वारा बनायी गयी व्यवस्था के अनुरूप हम अपने राज्य में सरकारी सेवाओं में आरक्षण नियम का पालन कर रहे हैं. नीतीश ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को पटना उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है. उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है. निजी क्षेत्र में भी आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि संविधान में सामाजिक एवं शैक्षणिक पिछड़ेपन को आरक्षण का आधार बनाया गया है. समान अवसर का सिद्धांत को अपनाया गया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रनायकों ने यह तय किया था कि संवैधानिक प्रावधानों के तहत सदियों से उपेक्षित रहे समाज के तबके को मुख्य धारा में बराबरी का हक मिले. इसमें समय लगेगा, लेकिन स्थिति में सुधार हो रहा है. आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों के लिए भी अन्य प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि साइकिल योजना, पोशाक योजना सबके लिए चलायी. हमारी सभी योजनाएं सार्वभौमिक हैं. राजेंद्र बाबू के नाम पर छात्रवृति योजना की शुरूआत की गयी है. उन्होंने कहा कि अंत्तोगत्वा सबको बराबरी पर लाना है, इस तरह से हमलोग अपनी योजनाये बनाते हैं.

ये भी पढ़ें…गुजरात में ईवीएम में छेड़छाड़ को रोकने के लिए विपक्षी नेता करेंगे बैठक : शरद यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें