गुजरात में जदयू उम्मीदवारों को पुलिस सुरक्षा नहीं मिलने की EC से शिकायत
नयी दिल्ली : जदयू के बागी शरद यादव गुट ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को राज्य पुलिस की सुरक्षा प्रदान नहीं किये जाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती को इसकी शिकायत […]
नयी दिल्ली : जदयू के बागी शरद यादव गुट ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों को राज्य पुलिस की सुरक्षा प्रदान नहीं किये जाने की चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती को इसकी शिकायत करते हुए इसे निर्वाचन नियमों का उल्लंघन बताया है.
अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे जदयू के शरद गुट के उम्मीदवारों को राज्य पुलिस की सुरक्षा नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता छोटूभाई वसावा सहित सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन नियमों के तहत पुलिस की सुरक्षा मिलना अनिवार्य है. उन्होंने जोती से इसकी शिकायत करते हुए निर्वाचन नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों को पुख्ता पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.
इससे पहले वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोती को पत्र लिख कर गुजरात में पार्टी के उम्मीदवारों को पुलिस द्वारा परेशान करने की भी शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी के चुनाव चिह्न पर उनके गुट के दावे के मामले में आयोग का उनके खिलाफ फैसला आने के बाद गुजरात में चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवारों को स्थानीय पुलिस ने परेशान करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें…नीतीश ने प्रोन्नति में आरक्षण की वकालत की
उन्होंने पत्र में बताया कि भरुच जिले में तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी स्थानीय उम्मीदवार और पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष छोटू भाई बसावा के चुनाव कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से परेशान कर रही है. शरद यादव ने राज्य सरकार पर राजनीतिक विद्वेषवश उक्त अधिकारी की तैनाती का आरोप लगाते हुए जोती से उनका तबादला करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आयोग के फैसले के बाद पार्टी उम्मीदवारों के प्रति पुलिस का भेदभावपूर्ण रवैया सामने आया है.
ये भी पढ़ें…गुजरात में ईवीएम में छेड़छाड़ को रोकने के लिए विपक्षी नेता करेंगे बैठक : शरद यादव