पटना : जदयू के बागी शरद यादव व अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है. राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को यह फैसला किया. शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से खत्म किये के सचिवालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कियाऔर लिखा है, अब शरद जी क्या यादवों के स्वाभिमान के नाम पे लालू जी आपको राज्य सभा भेजेंगे या जबलपुर ये देखेंगे हम लोग!! विनाश काल विपरीत बुद्धि.
#FLASH Sharad Yadav and Ali Anwar disqualified from Rajya Sabha
— ANI (@ANI) December 4, 2017
अपने एक अन्य ट्वीट में जदयू नेता ने लिखा है, अपनी मन से शरद जी ने दल त्यागा सभापति जी का निर्णय स्वागतयोग्या हैं इससे लोकतंत्र मजबूत होगा और संविधान सर्व श्रेष्ठ. अजय आलोक ने आगे लिखा है, शरद जी अब ठंड लग जायेगी दिल्ली में !! सभापति महोदय ने सदस्यता समाप्त कर दी आपकी, अब जबलपुर जाइए, राज्य सभा की गरमी खत्म, लालू गान कीजिए.
अब शरद जी क्या यादवों के स्वाभिमान के नाम पे लालू जी आपको राज्य सभा भेजेंगे या जबलपुर ये देखेंगे हम लोग !! विनाश काल विपरीत बुद्धि
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) December 4, 2017
शरद जी अब ठंड लग जाएगी दिल्ली में !! सभापति महोदय ने सदस्यता। समाप्त कर दी आपकी , अब जबलपुर जाइए , राज्य सभा की गरमी ख़त्म , लालू गान कीजिए
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) December 4, 2017
मालूमहो कि जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने राज्यसभा के सभापति के समक्ष शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता खत्म करने को लेकर आवेदन दिया था. इससे पहले शरद गुट को चुनाव आयोग से भी झटका लगा था, जब चुनाव चिह्न ‘तीर’ पर दावेदारी को लेकर आयोग ने उनकी याचिका को निरस्त करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू के पक्ष में फैसला सुनाया था. चुनाव आयोग के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में भी शरद यादव और उनके समर्थकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था.