नीतीश कुमार बिहार के ही नहीं, देश के नेता हैं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के ही नहीं देश के भी नेता हैं. नीतीश कुमार एक सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बिहार जैसे प्रदेश के 12 सालों से मुख्यमंत्री हैं. कई बार सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के ही नहीं देश के भी नेता हैं. नीतीश कुमार एक सत्तारूढ़ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
बिहार जैसे प्रदेश के 12 सालों से मुख्यमंत्री हैं. कई बार सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कभी वाई, जेड, जेड प्लस या एनएसजी सुरक्षा नहीं ली और न कभी केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी है. पूरे देश में नीतीश कुमार की स्वीकार्यता है. दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेड प्लस सुरक्षा होती है, फिर भी नीतीश कुमार को उतनी सुरक्षा नहीं है.
सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की 11 करोड़ जनता की सेवा करते है ंऔर रक्षा में लगे रहते हैं . 11 करोड़ जनता नीतीश कुमार की सुरक्षा करती है. अब तेजस्वी प्रसाद यादव बताएं कि उनके पिता कहां के सीएम हैं. उनकी कहां तक स्वीकार्यता है. आज की तारीख में लालू प्रसाद महज एक सजायाफ्ता हैं. इतिहास गवाह है कि नीतीश कुमार को कभी कुर्सी से प्यार नहीं रहा है.
समय पड़ने पर उन्होंने तुरंत कुर्सी का त्याग किया है. जो नेता सवाल उठा रहे हैं वो बताएं कि उनको अपने परिवार से कितना प्यार रहा है. उन्होंने अपने परिवार के लिए क्यों इतनी अधिक संपत्ति इकट्ठा कर ली. कुर्सी से प्यार तो लालू परिवार को रहा है. भले बड़ी पार्टी बना ली. कोई किसी पद पर बैठेगा तो वह लालू परिवार का ही होगा.