17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक-युवतियां दहेज रहित शादी का लें संकल्प : सुशील कुमार मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि समाज के हर तबके के युवक और युवतियां दहेज रहित शादी का संकल्प लें और अपने परिजनों को भी इसके लिए बाध्य करें तभी दहेज जैसी सामाजिक विकृति का खात्मा संभव है. अपने पुत्र उत्कर्ष तथागत की शादी समारोह में शामिल होकर वर–वधू को आशीष […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि समाज के हर तबके के युवक और युवतियां दहेज रहित शादी का संकल्प लें और अपने परिजनों को भी इसके लिए बाध्य करें तभी दहेज जैसी सामाजिक विकृति का खात्मा संभव है.
अपने पुत्र उत्कर्ष तथागत की शादी समारोह में शामिल होकर वर–वधू को आशीष देने वाले सभी आमंत्रितों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की घोषणा के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व लालू प्रसाद तथा कुछेक अन्य सज्जनों की ओर से दिये गये सगुन के लिफाफे की राशि सामाजिक संस्था ‘दधीचि देहदान समिति’ को दान कर दी जायेगी. मोदी ने कहा कि बिना तिलक–दहेज और सादगीपूर्ण शादी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अभिभावकों के साथ-साथ नौजवानों के संकल्पों पर भी निर्भर हैं. दहेज रहित शादी के लिए अगर जरूरत पड़े तो युवक व युवतियां अपने परिजनों से भी विद्रोह करें.खर्चीली शादी से बचने के लिए दिन के आयोजन को प्राथमिकता दें तथा ई-मेल और व्हाट्सएप का उपयोग कर ई–निमंत्रण कार्ड को बढ़ावा दें.
बिहार : तेजप्रताप की शादी कराने के लिए मोदी ने रखीं ये तीन शर्तें
राजनीतिक अखाड़े में दो-दो हाथ करने वाले उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के बीच नया समीकरण आ गया है. रविवार को सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत की शादी थी. इससे पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने चुटकी ली थी. तेजप्रताप ने मीडिया के सामने उत्कर्ष को शादी के लिए बधाई दी थी और सुशील मोदी से कहा था कि वे उनके लिए भी दुल्हन ढूंढ़ें.
अब सुशील मोदी भी चैन से कहां बैठने वाले. उन्होंने अब ट्वीट कर कह है कि शादी तो वह करायेंगे, पर तीन शर्तें माननी होंगी. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पहली शर्त में कहा है कि तेजप्रताप यादव को दहेजमुक्त शादी करनी होगी, दूसरा अंगदान करना होगा और तीसरा दूसरे की शादियों को लेकर धमकी देना छोड़ना होगा. मालूम हो कि रविवार को उत्कर्ष तथागत के शादी समारोह में लालू प्रसाद ने भी मीडिया से तेजप्रताप यादव की शादी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि तेजप्रताप की शादी जरूर होगी.जब सही समय आयेगा, तब उनकी शादी करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें