ऑनलाइन रिचार्ज होने लगा बिजली का प्रीपेड मीटर

पटना : बिजली का प्रीपेड मीटर अब ऑनलाइन रिचार्ज होने लगा है. पिछले पखवाड़े एसबीपीडीसीएल ने यह नयी सुविधा शुरू की है. इससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है. अब न उन्हें मीटर रिचार्ज के लिए लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ेगा और न ही रविवार व छुट्टी के दिनों में प्रीपेड अमाउंट समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 8:14 AM
पटना : बिजली का प्रीपेड मीटर अब ऑनलाइन रिचार्ज होने लगा है. पिछले पखवाड़े एसबीपीडीसीएल ने यह नयी सुविधा शुरू की है. इससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है.
अब न उन्हें मीटर रिचार्ज के लिए लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ेगा और न ही रविवार व छुट्टी के दिनों में प्रीपेड अमाउंट समाप्त हो जाने से अचानक घर में अंधेरा हो जाने का भय सतायेगा. विदित हो कि बिजली विभाग को लंबे समय से उपभोक्ताओं से दोनों प्रकार की शिकायतें सुनने को मिल रही थीं जिसे दूर करने के लिए प्रीपेड कनेक्शन को ऑनलाइन सुविधा देने का निर्णय किया गया.
sbpdcl.co.in पर ऐसे करें रिचार्ज
एसबीपीडीसीएल की वेबसाइट sbpdcl.co.in को खोलने पर क्विक बिल पेमेंट का विकल्प आता है. उसे क्लिक करने पर कस्टमर नंबर का विकल्प सामने आयेगा. उसमें ग्राहक संख्या दर्ज करने पर टोकन खुलता है जिसमें पैसा, मोबाइल नंबर व रिचार्ज नाउ का कॉलम रहता है.
रिचार्ज नाउ का कॉलम दबाने पर पेमेंट का विकल्प खुलता है, जिसमें कार्ड संख्या और जारी करने वाले बैंक के नाम का विकल्प होता है. कार्ड संख्या और संबंधित बैंक का नाम दर्ज करने पर मोबाइल पर मैसेज के रूप में 21 अंकों वाला टोकन नंबर आता है. इसके बाद मीटर के स्टार बटन को 4 सेकेंड तक दबा कर रखने से इंटर कोड का बॉक्स सामने आता है. उसमें टोकन नंबर डाल कर हैस बटन दबा दिया जाता है और मीटर कोड को ग्रहण कर रिचार्ज हो जाता है.
सरकारी आवास व कार्यालय में लगे प्रीपेड मीटर
प्रीपेड मीटर प्रथम चरण में सरकारी क्वार्टर में लगाने का निर्णय किया गया. अब तक 5450 प्रीपेड मीटर पटना के विभिन्न सरकारी क्वार्टरों में लगाये गये हैं और लगभग 80 फीसदी कार्य हो गया है. दूसरे चरण में सरकारी कार्यालय में प्रीपेड मीटर लगने हैं. हालांकि इस दिशा में अभी कुछ खास नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version