16035.72 लाख की योजना का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

पटना : नगर विकास व आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन में किया गया है. इस दौरान दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री व प्रधान सचिव, सचिव, बुडको , बीआरजेपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 8:19 AM
पटना : नगर विकास व आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन में किया गया है. इस दौरान दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री व प्रधान सचिव, सचिव, बुडको , बीआरजेपी के प्रबंध निदेशक सहित कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में जिले से लेकर राजधानी तक यातायात सुगम व सरल बनाने को लेकर सभी 38 जिलों में बस स्टैंड का निर्माण किया का रहा है.
पहले 8 बस स्टैंड का और अब बुडको द्वारा क्रियान्वित 8 बस स्टैंड, ड्रैनेज, जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया जायेगा. कुल मिला कर 16035.72 लाख की योजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा रहा है. आठ जिलों के बने सभी बस स्टैंड सभी सुविधाओं से लैस है मुख्य रूप से स्टैंड में कैंटीन, विश्राम गृह,पुरुष महिलाओं के लिये अलग-अलग सुलभ शौचालय, साउंड सिस्टम, दुकान, डिसप्ले बोर्ड, शुद्ध पानी की सुविधा रहेगी.
इस तरह फुलवारी शरीफ में ड्रेनेज, जलापूर्ति योजना का शिलान्यास भी किया जायेगा. इसके आलावे शहरी क्षेत्रों से जुड़े हुए पंचायत प्रतिनिधि,सशक्त समिति के सदस्य,मेयर डिप्टी मेयर, वार्ड सदस्य, बुड़को ,नगर विकास, एनयूएलएम ,नगर निकाय के अधिकारी, पदाधिकारी,कर्मचारी सहित सभी अन्य लोग मौजूद रहेंगे.
प्रोग्राम में शामिल हो रहे सभी प्रतिनिधि दो दिवसीय कार्यशाला में ट्रेनिंग लेंगे. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं जो नगर विकास एवं सात निश्चय से जुड़ी है उसके बारे में विस्तार से ट्रेनिग दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version