ट्रांसपोर्टर ने किया सपरिवार आत्मदाह करने का एलान

पटना : मरांची थाने के रामपुर डुमरा निवासी व पेशे से ट्रांसपोर्टर सुनील कुमार ने अपने पूरे परिवार के साथ पांच दिसंबर को पटना उच्च न्यायालय के समक्ष आत्मदाह करने का एलान किया है. उसने प्रभात खबर को पत्र के माध्यम से आत्मदाह करने से संबंधित जानकारी दी और आरोप लगाया है कि उसके ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 8:20 AM
पटना : मरांची थाने के रामपुर डुमरा निवासी व पेशे से ट्रांसपोर्टर सुनील कुमार ने अपने पूरे परिवार के साथ पांच दिसंबर को पटना उच्च न्यायालय के समक्ष आत्मदाह करने का एलान किया है. उसने प्रभात खबर को पत्र के माध्यम से आत्मदाह करने से संबंधित जानकारी दी और आरोप लगाया है कि उसके ट्रक व एक बाइक को पंचमहला के एक स्टोन के निजी कंपनी प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया और उसे बूरी तरह मारपीट कर भगा दिया गया है.
उन लोगों ने ट्रक भाड़ा की बकाया राशि भी नहीं दी है. उन लोगों द्वारा किये गये घटना के बाद उसने पंचमहला ओपी प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद भी उस पर कई बार जानलेवा हमला किया गया. उसके पांच वर्ष के बेटे की कैंसर से मौत हो गयी थी.
पैसा नहीं रहने के लिए उसका उपचार वह ठीक से नहीं करा सका था. यहां तक की उसे कंधे पर उठा कर पैदल ही ले जा रहा था. यह बात मीडिया में आयी थी और फिर एक एंबुलेंस मिला था और उससे शव को लेकर गांव आया था. इस संबंध में बाढ़ एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि उसके दिये गये आवेदन पर पंचमहला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version