14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन पेट्रोल पंप खुले, पर देर शाम हुए बंद

पटना : भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर टैंकर संचालकों की हड़ताल छठवें दिन सोमवार को भी जारी रही. इस कारण सिपारा टर्मिनल से तेल का उठाव नहीं हो सका. इस बीच सोमवार देर रात पटना जिले के दो दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों पर टैंकर पहुंचे और दो दिनों से बंद पेट्रोल पंप खुली. […]

पटना : भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर टैंकर संचालकों की हड़ताल छठवें दिन सोमवार को भी जारी रही. इस कारण सिपारा टर्मिनल से तेल का उठाव नहीं हो सका. इस बीच सोमवार देर रात पटना जिले के दो दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों पर टैंकर पहुंचे और दो दिनों से बंद पेट्रोल पंप खुली.
पेट्रोल पंप खुलने से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन रात होते ही अधिकांश पेट्रोल पंप बंद होने से परेशानी फिर शुरू हो गयी. हालांकि पेट्रोल पंप डीलरों ने बताया कि मंगलवार से स्थिति में सुधार हो जायेगा क्योंकि सोमवार को 150 से अधिक टैंकर में तेल लोड हुआ है. ज्ञात हो कि सिपारा टर्मिनल से प्रतिदिन 300 से अधिक टैंकर से तेल का उठाव होता है जो 29 नवंबर से बंद पड़ा है.
सोमवार को कुम्हरार, नाला रोड, बांस घाट, बेली रोड, कंकड़बाग, दानापुर, कुर्जी, पटना सिटी, बुद्ध मार्ग, आर ब्लाॅक, फुलवारी, अनिसाबाद व बाइपास आदि इलाके में स्थित आईओसी के दो दर्जन से अधिक पेट्रोल पंप खुले. वहीं बोरिंग रोड, बहादुरपुर, बेऊर, बेली रोड, सगुना मोड़ स्थित पेट्रोल पंप देर शाम तक बंद रहे. पटना जिले में आईओसी के 70 पेट्रोल पंप हैं.
पेट्रोल पंप बंद रहने का फायदा ब्लैक में तेल बेच रहे लोगों ने जम कर उठाया. लोगों ने मजबूरी में 90 से 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल खरीदा.
इन जिलों में छिटपुट पेट्रोल पंप खुले : अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, सीवान, वैशाली, रोहतास जिले में छिटपुट पेट्रोल पंप सुबह खुले, लेकिन देर शाम बंद हो गये.
बंद के कारण अधिक तेल खरीद रहे लोग
बुद्ध मार्ग स्थित पारस सर्विसेज के प्रमुख एस कुमार ने बताया कि बंद होने के भय से लोग अधिक तेल खरीद रहे हैं. लगन-मुहूर्त के कारण भी अधिक तेल की मांग बनी हुई है, लेकिन दो-तीन टैंकर के बदले एक टैंकर तेल आने से समस्या बढ़ रही है.
सरकार को प्रतिदिन लाखों का नुकसान : पटना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप डीलर को तो नुकसान हो ही रहा है, राज्य सरकार को भी प्रतिदिन लाखों रुपये का हर दिन नुकसान हो रहा है.
नहीं हुई कोई बातचीत
कंपनी और टैंकर संचालक के बीच सोमवार को भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई. कोई भी निर्णय उच्च अधिकारी ले सकते हैं. कंपनी का प्रयास है कि आम लोगों को परेशानी न हो. बरौनी टर्मिनल से लगभग 150 टैंकर ने तेल का उठाव किया है.
वीणा कुमारी, वरीय प्रबंधक, आईओसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें