20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप को सुशील मोदी ”अंकल” की सभी शर्तें मंजूर, कहा- मेरी भी एक शर्त….. जानें क्या है शर्त

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत के विवाह से शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सुशील मोदी और राजद परिवार के बीच की तल्खी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी दिख रही हैं. पहले तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने सुशील मोदी के बेटे […]

पटना : उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत के विवाह से शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. सुशील मोदी और राजद परिवार के बीच की तल्खी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी दिख रही हैं.

पहले तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने सुशील मोदी के बेटे के विवाह समारोह के दौरान घर में घुस कर मारने की धमकी दी. उसके बाद सुशील मोदी ने विवाह समारोह का स्थान बदल दिया. मामला ठंडा पड़ते ही तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को ‘अंकल’ करार देते हुए अपने विवाद की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी. जिम्मेदारी सौंपे जाने पर अभिभावक के तौर पर सुशील मोदी ने तेज प्रताप के विवाह के लिए लड़की ढूंढ़ने को भी तैयार हो गये. उन्होंने ‘तीन शर्त’ भी तेज प्रताप यादव के समक्ष रखीं.

अब तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी ‘अंकल’ की सभी शर्त पर रजामंदी दे दी है. हालांकि, उन्होंने रजामंदी के साथ अपनी भी ‘शर्त’ रखते हुए उप मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘सुशील अंकल के सभी शर्तें मंजूर, पर मेरी एक ही शर्त! अपने लिए जिस तरह से ‘नीतीश चाचा’ को ‘दूल्हा’ माना है, उसी तरह की धोखा देनेवाली ‘दुल्हन’ मुझे मंजूर नहीं..’

यह भी पढ़ें :तेज प्रताप यादव के लिए लड़की ढूंढ़ने को सुशील मोदी ‘अंकल’ तैयार, रखीं तीन शर्तें, पढ़ें क्या हैं शर्तें…

यह भी पढ़ें :‘लालू राज’ में पलायन कर कोलकाता गयी यामिनी को ‘नीतीश राज’ में बिहार ले आये सुशील मोदी

यह भी पढ़ें :यामिनी के हुए सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष, CM नीतीश समेत कई दिग्गज नेताओं ने दिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें