पटना : जदयू के विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने शरद यादव पर बड़ा हमला बोला है. नीरज कुमार ने शरद यादव को कहा है कि राज्यसभा सदस्यता जाने के बाद, अब उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए लालू परिवार के सदस्यों के बारे में सोचें और उनका गुणगान करें. नीरज कुमार ने शरद यादव को तेज प्रताप और तेजस्वी का जयकारा करने की सलाह दीहै.नीरजनेमीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अबशरद यादव के पास यही एक काम बचा हुआ है.
बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से बागी तेवर अपनाने वाले शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता को सोमवार को राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने समाप्त कर दिया था. जदयू के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने शरद यादव और अली अनवर पर दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और स्वेच्छा से दल त्याग करने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध किया था.
नीरज कुमार ने कहा कि शरद यादव और अली अनवर जदयू के नामित सांसद थे, लेकिन संविधान की दसवीं अनुसूची का उल्लंघन कर लालू प्रसाद के भ्रष्टाचारी राजनैतिक संस्कृति और वंशवाद के पर्याय का जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. उन्होंने कहा कि जदयू से दो बार राज्यसभा भेजे जाने के बाद भी जब वे लालू नाम का कीर्तन करने लगे तब स्वाभाविक रूप से जदयू ने आवेदन दिया और उस पर राज्यसभा सचिवालय द्वारा इनकी सदस्यता समाप्त करने का निर्णय स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि शरद लोकलाज की बात करते थे, लेकिन लोकलाज भूलकर लालू का जयकारा उनको भारी पड़ गया.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति के फैसले का हम स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि शरद यादव और अली अनवर ने राजनीति की शुचिता भंग की थी और इस फैसले से संविधान की दसवीं अनुसूची और दल-बदल कानून की रक्षा हुई. उन्होंने कहा कि राजनीति की शुचिता को भंग करने वाले के लिए यह फैसला सबक है. उन्होंने कहा कि राजनीति में जो लंपट संस्कृति लालू प्रसाद और उनके कुनबे का है, उसे करारा जवाब मिला है. शरद यादव को सलाह देते हुए नीरज ने कहा है कि लालू यादव जिंदाबाद करने से काम नहीं चलेगा और अब तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा भारती, राबड़ी देवी के जिंदाबाद का नारा शरद यादव को लगाना होगा.
यह भी पढ़ें-
शरद -अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता जाने के बाद अब क्या ?