पटना : आईआईटी प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन परीक्षा अनिवार्य किये जाने को लेकर मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. पटना हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. जानकारी के मुताबिकर, आईआईटी की प्रवेश परीक्षा अनिवार्य रूप से ऑनलाइन किये जाने को लेकर पटना हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. अदालत में कहा है कि मामले की सुनवाई अब चार सप्ताह बाद की जायेगी.
मालूम हो कि आईआईटी की मई 2018 में होनेवाली परीक्षा की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौंपी गयी है. आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस-2018 की परीक्षा ऑनलाइन किये जाने की घोषणा की है. साथ ही ऑनलाइन फॉर्म और अन्य कार्यक्रम की पहल भी आईआईटी कानपुर ने शुरू कर दी है. ऑनलाइन परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड मोड में करने की तैयारी आईआईटी कानपुर कर रहा है. मालूम हो कि परीक्षा का ऑनलाइन पंजीयन अप्रैल-2018 से शुरू होना है.