Loading election data...

पटना हाइकोर्ट में मजदूर के आत्मदाह की धमकी से हलकान रही पटना पुलिस

पटना : निजी कम्पनी के मालिक द्वारा मजदूर का आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के विरोध में मजदूर द्वारा पटना हाइकोर्ट परिसर में आत्मदाह की धमकी से जिला प्रशासन हलकान रहा. जानकारी के मुताबिक पटना जिलाअंतर्गत मरांची थाना के डुमरा, रामपुर ग्राम निवासी सुनील कुमार, पिता नकु यादव ने गंगा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 5:51 PM

पटना : निजी कम्पनी के मालिक द्वारा मजदूर का आर्थिक, शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के विरोध में मजदूर द्वारा पटना हाइकोर्ट परिसर में आत्मदाह की धमकी से जिला प्रशासन हलकान रहा. जानकारी के मुताबिक पटना जिलाअंतर्गत मरांची थाना के डुमरा, रामपुर ग्राम निवासी सुनील कुमार, पिता नकु यादव ने गंगा एवं स्टोन कंपनी के मालिक पर आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन के समक्ष न्याय की गुहार लगायी परंतु कहीं भी न्याय नहीं मिला. ऐसे में उनके समक्ष आत्मदाह करना ही एकमात्र रास्ता बचा है.

उन्होंने पटना हाइकोर्ट परिसर में आत्मदाह करने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस-प्रशासन सकते में आ गया और सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिसबल को हाईकोर्ट में तैनात कर दिया गया था. तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मजिस्ट्रेज, वज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति की गयी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक हाईकोर्ट में कोई भी आत्मदाह करने नहीं पहुंचा.

साथ ही ग्रामीण इलाकों में संचार की सुविधा का भी घोर अभाव है. इसके बाद पटना हाइकोर्ट ने इसे लेकर केंद्र सरकार से सवाल-जवाब किया है. वहीं दूसरी ओर कोर्ट ने पटना सिटी स्थित तख्त हरमंदिर साहिब प्रबंधक समिति के चुनाव को लेकर शुरू हुए विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई पटना हाइकोर्ट मेंटल गयी. अब इस मामले की सुनवाई सात दिसंबर को होगी. जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की एकलपीठ ने कमलजीत सिंह की ओर से दायर रिट याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी.पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब प्रबंधन समिति का चुनाव अप्रैल 2012 में हुआ था.

यह भी पढ़ें-
सदस्यता रद्द होने की खबर मिलने के बाद पूरी रात चैन से सोया हूं, सुप्रीम कोर्ट जायेंगे : अनवर

Next Article

Exit mobile version