बिहार : गुजरात चुनाव से होगा नरेंद्र मोदी का अंत : लालू
पटना : गुजरात विधानसभा चुनाव पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. विपक्षी दलों द्वारा भी चुनावी परिणामों का इंतजार किया जा रहा है. इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी गुजरात चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है कि वहां से ही नरेंद्र मोदी का अंत होगा. गुजरात चुनाव के बाद भाजपा की उलटी […]
पटना : गुजरात विधानसभा चुनाव पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. विपक्षी दलों द्वारा भी चुनावी परिणामों का इंतजार किया जा रहा है. इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी गुजरात चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है कि वहां से ही नरेंद्र मोदी का अंत होगा.
गुजरात चुनाव के बाद भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो जायेगी. राजद सुप्रीमो ने शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा की सदस्यता जाने पर कहा कि इसमें इन दोनों नेताओं का क्या कुसूर है. यह तो देश की जनता तय करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सभी बातों का हिसाब रखती है.
समय आने पर उसका जवाब भी लेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राजद का हाथ छोड़े जाने पर लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा के साथ मिलने वाले नीतीश कुमार हमारे यहां टीका लगवाने क्यों आते थे. वो खुद मेरे और राबड़ी के पास चल कर आये थे और बोला था कि अब हमलोगों का तो राजनीति में उम्र हो गया आने वाला दिन बच्चों का ही है. यह भी कहते थे कि मिट्टी में मिल जायेंगे, भाजपा के साथ नहीं जायेंगे.
लालू ने कहा कि मेरे दोनों बेटों की मौजूदगी में नीतीश मुझसे और राबड़ी से आशीर्वाद लेने आये थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर एनडीए डर गया है. नरेंद्र मोदी गुजरात में 30-30 सभा कर रहे हैं.