Advertisement
बिहार : ‘गांधी, लोहिया व जयप्रकाश के दर्शन पर हो रहा है काम’
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें दिन सारण और वैशाली के कार्यकर्ता हुए शामिल पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी नये कलेवर में खड़ी हो रही है. समय के साथ ही पार्टी की सोच बदली, काम करने का तरीका बदला है. तभी आज जनता का भरोसा भी […]
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवें दिन सारण और वैशाली के कार्यकर्ता हुए शामिल
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पार्टी नये कलेवर में खड़ी हो रही है. समय के साथ ही पार्टी की सोच बदली, काम करने का तरीका बदला है. तभी आज जनता का भरोसा भी मिला है. उन्होंने कहा कि आज जबकि देश के सामने वैचारिक दिवालियापन का संकट है.
सुविचारित तरीके से कार्यक्रमों के माध्यम से नीतियों का प्रचार कहीं हो रहा है तो बिहार में और वो भी जदयू के द्वारा. उन्होंने कहा कि गांधी-लोहिया-जयप्रकाश के दर्शन पर चलते हुए उनके काम को आज कोई कर रहा है, तो वह अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. गांधी के ‘ग्राम स्वराज’, लोहिया के ‘चौखंभा राज’ और जयप्रकाश नारायण की ‘जनता सरकार’ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन सपनों और आदर्शों को धरातल पर उतारने का काम, समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को अधिकारों से लैस करने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं.
मंगलवार को जदयू के 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवे ंदिन सारण और वैशाली से आये 975 कार्यकर्ताओं से सिंह के अलावा राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह, विधान पार्षद प्रो रामवचन राय, प्रो रणवीर नंदन, नीरज कुमार, को-ऑर्डिनेटर सुनील कुमार एवं डॉ अमरदीप ने भी अलग-अलग विषयों पर संवाद किया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये कार्यकर्ताओं से सारण एवं
वैशाली के जिलाध्यक्षों ने भी अपनी राय साझा की. इस मौके पर पूर्व मंत्री गौतम सिंह, विधायक उमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, मुख्यालय प्रभारी व महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ अजय आलोक, भारती मेहता, अरविंद निषाद, निखिल मंडल, पंचायती राज प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्वेता विश्वास एवं विधि प्रकोष्ठ की प्रधान महासचिव अंजुम आरा उपस्थित थीं.
कुछ पार्टियों में परमानेंट प्रेसीडेंट का चलन : आरसीपी
राजनीति में परिवारवाद और वंशवाद की चर्चा करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि अन्य पार्टियों में ‘परमानेंट प्रेसीडेंट’ का चलन है. कांग्रेस को ही देखें तो वहां पांचवीं पीढ़ी के छठे सदस्य अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. लेकिन हमारी पार्टी का मंच सबके लिए समान रूप से खुला है.
अगर आपमे प्रतिभा है और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो पार्टी आपको अवसर देने से नहीं चूकेगी. बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद प्रो रामवचन राय ने सामाजिक सद्भाव पर अपने सारगर्भित व्याख्यान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement