पुलिस ने मारा छापा पार्षद का भाई फरार

पटना: वार्ड नंबर 17 के पार्षद मुकेश व एएसपी राजेश कुमार भारती के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आरोपितों के पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन दोनों परिवारों के अधिकतर सदस्य फरार हैं. पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है. एएसपी राजेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 8:03 AM

पटना: वार्ड नंबर 17 के पार्षद मुकेश व एएसपी राजेश कुमार भारती के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आरोपितों के पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन दोनों परिवारों के अधिकतर सदस्य फरार हैं.

पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है. एएसपी राजेश कुमार की भतीजी द्वारा मुकेश के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार की देर रात व शुक्रवार की सुबह दोनों आरोपितों के मकान व ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, इस दौरान मुकेश का भाई काली व अन्य सदस्य फरार हो गये थे. राजेश कुमार के मकान में भी अधिकतर सदस्य नहीं थे.

क्या है मामला
पार्षद मुकेश कुमार ने बुधवार की रात पड़ोस में रहनेवाले एएसपी राजेश कुमार भारती पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. उन्होंने जक्कनपुर थाने में राजेश कुमार, उनके पिता विजेंद्र पासवान व चचेरे भाई अनुज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया. उधर, एएसपी की भतीजी का आरोप है कि मुकेश व उसका भाई काली अक्सर छेड़खानी करता है. बुधवार को जब वह मार्केट जा रही थी, तो काली ने छेड़खानी की और उसके पीछे कुत्ता छोड़ दिया. विरोध करने उससे मारपीट की. राजेश कुमार की भतीजी ने जक्कनपुर थाने में मुकेश व काली पर मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version