Advertisement
स्पीड पोस्ट से भेजा जा रहा 130 किलो गांजा बरामद
पटना जंक्शन पर पकड़ी गयी खेप पटना : मादक पदार्थ की तस्करी के लिए अब डाक पार्सल का भी सेवा लिया जा रहा है. पटना जंक्शन पर मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पटना जीआरपी ने जांच के उपरांत 130 किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजा जंक्शन के आरएमएस कार्यालय […]
पटना जंक्शन पर पकड़ी गयी खेप
पटना : मादक पदार्थ की तस्करी के लिए अब डाक पार्सल का भी सेवा लिया जा रहा है. पटना जंक्शन पर मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पटना जीआरपी ने जांच के उपरांत 130 किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजा जंक्शन के आरएमएस कार्यालय से बरामद किया गया. कुल सात पार्सल में 130 किलो गांजा मिला है. गांजा तस्करी के इस रैकेट की जांच में जीआरपी जुट गयी है.
पार्सल फटा तो निकला गांजा : पार्सल पटना जंकशन के आरएमएस से हाजीपुर के लिए भेजा गया, लेकिन वहां गांजा के इस पार्सल को रिसीव नहीं किया गया. इसके बाद पटना आरएमएस में ही पार्सल का सामान रख दिया गया. मंगलवार को उसे एक स्थान से दूसरे स्थान हटाने के क्रम में एक पैकेट फट गया. फटे पैकेट से संदिग्ध वस्तु निकलने पर पार्सल की सुपुर्दगी रोक दी गयी.
डाक विभाग को इसकी पहचान करने में करीब एक सप्ताह लग गया. बाद में डाक के अधिकारी ने पटना जीआरपी को इत्तला दी.एयरपोर्ट से आया पार्सल का सामान : पटना जीआरपी के थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पार्सल का सामान पटना जंक्शन के आरएमएस में था, लेकिन पता चला कि पार्सल एयरपोर्ट से पटना आरएमएस आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement