पटना : बिहार निगरानी विभाग की टीम ने राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 24 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला धनरूआ कार्यालय का है. जानकारी के मुताबिक ग्राम रमनी बिगहा के रहने वाले लव प्रसाद ने निगरानी में शिकायत दर्ज करायी थी कि औचक निरीक्षण का प्रतिवेदन भेजने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. सूचना मिलने के बाद निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन कराया और शिकायत कर्ता को आदेश दिया कि वह आरोपी को 24 हजार रुपये रिश्वत लेने के लिए मनाये.
इस दौरान निगरानी को पता चल गया कि रिश्वत मांगी जा रही है. आरोप सही पाये जाने के बाद अरुण कुमार सिंह निगरानी पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद को 24 हजार रुपये घूस लेते हुए धनरूआ कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि दिसंबर महीने में यह पहल ट्रैप है और वर्ष 2017 में अबतक 79 ट्रैप कराये जा चुके हैं, जिसमें 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-
BJP सांसद के बड़े भाई सुनील सिंह के जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर