राहुल गांधी पर बरसे सुशील मोदी, ट्वीट कर लालू यादव पर भी बोला बड़ा हमला

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तिलक, जनेऊ, मंदिर पर्यटन के जरिये राहुल अपना मंदिर-विरोधी चेहरा छिपा रहे हैं. सुशीलमोदी ने ट्वीट कर आज आरोप लगाया, बिहार के सपूत और देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेंद्र प्रसाद ने जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 10:39 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तिलक, जनेऊ, मंदिर पर्यटन के जरिये राहुल अपना मंदिर-विरोधी चेहरा छिपा रहे हैं. सुशीलमोदी ने ट्वीट कर आज आरोप लगाया, बिहार के सपूत और देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेंद्र प्रसाद ने जब गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, तब छद्म धर्मनिरपेक्षता के प्रवर्तक तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. आज उसी विचारधारा के तहत कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के खिलाफ पैरवी कर रहे हैं.

वहीं सुशीलमोदी नेट्वीट करराजदसुप्रीमो लालूप्रसादयादव पर भी बड़ा हमलाबोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, लालू प्रसाद जिस तांत्रिक से पूछ कर गुजरात के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं, उसके बताये अनुष्ठान न उनकी पार्टी की सत्ता बचा पाये, न वे जांच एजेंसियों की कार्रवाई से बच पायेंगे. उन्हें तो यूपी सहित पांच राज्यों की विधान सभा के चुनाव के समय की गई अपनी भविष्यवाणियों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर कई नेताओं द्वारा भी पर उन पर प्रहार किया गया है. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर प्रश्न उठाते हुए कहा था कि भाजपा पर ये लोग आरोप लगाते थे और आज खुद ही अतिवाद की ओर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें… जब तक गैरबराबरी रहेगी तब तक आरक्षण रहेगा: सुशीलमोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट मेंलिख है, राम जन्म भूमि मुद्दे पर कपिल सिब्ब्ल द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दी गयी दलील पर कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करें. आखिर कांग्रेस राम मंदिर मामले को टालना क्यों चाहती है?

Next Article

Exit mobile version