17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पटना-मोकामा रेल खंड पर बिना स्कॉर्ट वाली ट्रेनों में हो रही लूटपाट

मोकामा : सोमवार की रात दानापुर-राजगीर-तिलैया ट्रेन में सालिमपुर हॉल्ट व करौटा स्टेशन के बीच लृूटपाट की घटना कोई नयी बात नहीं है. पटना-मोकामा रेल खंड पर बिना स्कॉर्ट चलने वाली ट्रेनों में लूटपाट व मारपीट की घटनाएं आये िदन हो रही हैं. इसे लेकर ट्रेन में सफर करने वाले लोग अपने को सुरक्षित महसूस […]

मोकामा : सोमवार की रात दानापुर-राजगीर-तिलैया ट्रेन में सालिमपुर हॉल्ट व करौटा स्टेशन के बीच लृूटपाट की घटना कोई नयी बात नहीं है. पटना-मोकामा रेल खंड पर बिना स्कॉर्ट चलने वाली ट्रेनों में लूटपाट व मारपीट की घटनाएं आये िदन हो रही हैं. इसे लेकर ट्रेन में सफर करने वाले लोग अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. वहीं, सुरक्षित सफर की व्यवस्था करना पुलिस के लिए भी चुनौती बनी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सभी ट्रेनों में सुरक्षा बल देना संभव नहीं है. अमूमन असामाजिक तत्व रेकी कर ऐसे ट्रेनों को टारगेट करते हैं, जिसमें सुरक्षा बल नदारद रहते हैं. केवल प्रमुख ट्रेनों में ही जवानों की ड्यूटी लगती है.
खास कर जिस ट्रेन में वारदात हो चुकी है, उस ट्रेनों की सुरक्षा का खयाल रखा जाता है. इसका फायदा उठा कर अपराधी दूसरे ट्रेनों के यात्रियों को निशाना बना डालते हैं. अक्सर विलंब से चलने वाली ट्रेनों में तालमेल के अभाव में पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं हो पाती. पैसेंजर ट्रेनें तो भगवान भरोसे ही चलती हैं. लूप लाइन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अक्सर सुरक्षा व्यवस्था का अभाव रहता है.
इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. इस संबंध में आरपीएफ इंसपेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दानापुर से ट्रेनों में जवानों की तैनाती का निर्देश मिलता है. मोकामा से सोमवार व मंगलवार को स्कॉर्ट के लिए आरपीएफ जवानों को भेजा जाता है. गत दिनों गुवाहाटी-ओखा सप्ताहिक एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना हुई थी. इसके बाद इसमें आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी.
इसके बाद से इस ट्रेन में कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई है. दूसरी ओर, जीआरपी थानेदार का कहना है कि स्टेशन परिसर में भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाती है ताकि वह ट्रेन में सवार होकर वारदात नहीं कर सकें.
दानापुर-राजगीर-तिलैया ट्रेन लूट में आठ हिरासत में
बख्तियारपुर : दानापुर-राजगीर-तिलैया ट्रेन लूटकांड के बाद रेल पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर आठ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी हो की उक्त ट्रेन में अपराधियों ने सोमवार की देर रात लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस बीच रेल में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर रेल एसपी जीतेंद्र मिश्रा व डीएसपी भगवान गुप्ता बुधवार को बख्तियारपुर पहुंचे तथा रेल इंस्पेक्टर रणजीत कुमार व थानाध्यक्ष सुशील कुमार के साथ बैठक की.
रेल एसपी ने बताया की बख्तियारपुर व करौटा स्टेशनों के बीच रेल घटनाओं को लेकर आगामी 17 दिसंबर को अलीपुर गांव में पुलिस-पब्लिक मीटिंग बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस-पब्लिक मीटिंग के माध्यम से गांव के समीप घटने वाली घटनाओं पर विराम लगाने का प्रयास किया जायेगा.
जाड़ा शुरू होते ही ट्रेनों में बढ़ जाती हैं लूटपाट की घटनाएं
ठंड शुरू होने के साथ ही ट्रेन में लूटपाट की घटनाएं शुरू हो जाती हैं. अपराधी चादर व स्वेटर की आड़ में हथियार लेकर आसानी से ट्रेन में चढ़ जाते हैं. वहीं, मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते हैं. रामपुर–डुमरा जंक्शन से राजेंद्र पुल और बख्तियारपुर से पटना सिटी के बीच का इलाका डेंजर जोन माना जा रहा है. रामपुर डुमरा से राजेंद्र पुल तक रेलवे लाइन के किनारे आबादी का अभाव है.
इसका फायदा अपराधियों को मिल जाता है. फतुहा के आसपास के इलाके में शराब माफिया सक्रिय हैं. ट्रेनों से शराब की तस्करी के साथ यात्रियों से छिनतई व लूटपाट आम बात हो गयी है. पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी अपराधी ताबड़तोड़ वारदात कर रहे हैं.
हाल -फिलहाल में टेकाबीघा और करौटा स्टेशनों के बीच ट्रेनों में लूटपाट की दो वारदातें हो चुकी हैं. चार दिसंबर की रात दानापुर-राजगीर-तिलैया पैंसेंजर में कई यात्रियों से मोबाइल व रुपये लूट लिये. इससे पहले 16 अक्तूबर को दानापुर-राजगीर पैंसेंजर में लूटपाट की घटना हुई थी. 27 नवंबर को वैक्यूम कर आसनसोल- मुंबई एक्सप्रेस में शराब तस्करों ने बख्तियारपुर व पटना सिटी के बीच कई जगहों पर शराब की खेप उतार रहे थे. इसका विरोध करना यात्रियों को महंगा पड़ गया था.
तस्कर यात्रियों से मारपीट कर रुपये लूट कर चलते बने थे. हाल ही में रामपुर डुमरा व हथिदह के बीच उचक्कों ने ट्रेन में सफर कर रहे पुलिसकर्मी का सामान लूट लिया था.
हालांकि, बाद में हथिदह जीआरपी ने बेगूसराय के सिमरिया से लूटे गये सामान के साथ एक अपराधी को दबोच लिया था. बड़हिया व हथिदह के बीच ही देवघर से अगवा किशोरी को ट्रेन से फेंक दिया गया था.
हाल की घटनाएं
4 दिसंबर– टेकाबीघा–करौटा के बीच दानापुर-राजगीर- तिलैया पैंसेजर में लूटपाट
4 दिसंबर– बाढ़ व मोकामा स्टेशन के बीच ब्रह्मपुत्र मेल में मारपीट से भगदड़
27 नवंबर– बख्तियारपुर व पटना सिटी के बीच आसनसोल-मुंबई एक्सप्रेस में लूटपाट
5 अक्तूबर–मोर व मोकामा के बीच अपर इंडिया एक्सप्रेस में मारपीट
7 सितंबर– बाढ़ व मोर के बीच विक्रमशीला एक्सप्रेस में मारपीट
6 सितंबर– पटना- सहरसा कोसी एक्सप्रेस में जम कर मारपीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें