बिहार : तिलक और जनेऊ के जरिये राहुल मंदिर विरोधी चेहरा छिपा रहे : मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि तिलक, जनेऊ और मंदिर पर्यटन के जरिये राहुल अपना मंदिर विरोधी चेहरा छिपा रहे हैं, बिहार के सपूत और देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद ने जब गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, तब छद्म धर्मनिरपेक्षता के प्रवर्तक तत्कालीन प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 6:53 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि तिलक, जनेऊ और मंदिर पर्यटन के जरिये राहुल अपना मंदिर विरोधी चेहरा छिपा रहे हैं, बिहार के सपूत और देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद ने जब गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, तब छद्म धर्मनिरपेक्षता के प्रवर्तक तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी.
आज उसी विचारधारा के तहत कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के खिलाफ पैरवी कर रहे हैं.मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि लालू प्रसाद जिस तांत्रिक से पूछ कर गुजरात के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं, उसके बताये अनुष्ठान ने उनकी पार्टी की सत्ता बचा पाया, न वे जांच एजेंसियों की कार्रवाई से बच पायेंगे. उन्हें तो यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा के चुनाव के समय की गयी अपनी भवष्यिवाणियों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. केंद्र सरकार ने श्रम आधारित उद्योगों के पूरे क्षेत्र की सालाना प्रोत्साहन राशि में 34 फीसद वृद्धि कर इसे 8450 करोड़ रुपये कर दिया है.
जिससे हस्तशिल्प कालीन, कृषि और इलेक्ट्राॅनिक कल-पुर्जे बनाने में लगे उपक्रमों को फायदा होगा. इस पहल से बिहार के बुनकरों और जूट उद्योग से जुड़े कारीगरों की आमदनी बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version