11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ‘दल विरोधी आचरण करनेवालों को मिला सबक’

पटना : राज्यसभा के सभापति द्वारा शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता समाप्त किये जाने का जदयू ने स्वागत किया है. पार्टी ने कहा कि यह फैसला देर से भले ही आया हो पर यह स्वागतयोग्य है. पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्यसभा […]

पटना : राज्यसभा के सभापति द्वारा शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता समाप्त किये जाने का जदयू ने स्वागत किया है. पार्टी ने कहा कि यह फैसला देर से भले ही आया हो पर यह स्वागतयोग्य है.
पार्टी कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि राज्यसभा सभापति के इस फैसले से पूरे देश में दल विरोधी आचरण करनेवालों के लिए संदेश गया है. सभापति के फैसले ने इस प्रकार की प्रवृत्ति पर रोक लगायी है. कई प्रदेशों में इस तरह की कई घटनाएं घटी हैं. सिंह ने कहा कि शरद यादव और अली अनवर ने उस समय ही दल का त्याग कर दिया था, जब वे राजद की गांधी मैदान में आयोजित रैली में लालू प्रसाद के साथ मंच पर उपस्थित हुए. उनको यह कहा गया था कि यदि आपलोगों को पार्टी छोड़नी है तो छोड़ दीजिए.
पर दोनों नेताओं ने अंतिम क्षण तक बहाना बनाया. चुनाव आयोग ने उनका तीन-तीन बार दावा खारिज कर 52 पेज का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज कर दी. शरद जी कहते हैं कि संस्थाएं लोकलाज से चलती हैं. पर लोकलाज को शरद यादव ने ही त्याग कर दिया. शरद के आरोप का जवाब देते हुए जदयू सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार का न कभी ईमान बदला है और नहीं कभी बदलेगा. जदयू सांसद ने कहा कि शरद जी वंशवाद का विरोध करते थे. अब वंशवाद की विरासत उनके घर तक पहुंच गयी है.
राजद ने शरद यादव को राज्यसभा का ऑफर क्यों नहीं दिया : जदयू सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद की तो पूरी राजनीति ही घृणा और ईर्ष्या की रही है. मायावती द्वारा राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद राजद ने उनको राज्यसभा का ऑफर दिया था. अब वह ऑफर शरद यादव को क्यों नहीं दिया.
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हर चीज में अच्छाई और बुराई दोनों हमेशा से रही है. राजनीति में कुछ बुराइयों का समावेश हो गया हो लेकिन राजनीति के बिना समाज का विकास संभव नहीं है.
इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. बुधवार को एक-अणे मार्ग के नेक संवाद कक्ष में जदयू के 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे दिन गोपालगंज और सीवान से आये 960 कार्यकर्ताओं से राज्यसभा सदस्य हरिवंश ने कहा कि आज की तारीख में देश में भ्रष्टाचार से लड़ने वाला एकमात्र चेहरा नीतीश कुमार का है. विधान पार्षद प्रो रामवचन राय, विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन, विधान पार्षद नीरज कुमार ने अलग-अलग विषयों पर संवाद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें