बिहार : लालू के दामाद से ईडी ने की सात घंटे तक पूछताछ
8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पटना/नयी दिल्ली : आठ हजार करोड़ रुपये की मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्य कार्यालय में लालू प्रसाद के दामाद शैलेश कुमार से छह से […]
8000 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
पटना/नयी दिल्ली : आठ हजार करोड़ रुपये की मनी लाॅन्ड्रिंग के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थित अपने मुख्य कार्यालय में लालू प्रसाद के दामाद शैलेश कुमार से छह से सात घंटे तक पूछताछ की. उनसे मुखौटा या फर्जी कंपनियों में पैसे के लेन-देन और इन कंपनियों के माध्यम से दिल्ली और आसपास के इलाके में महंगी संपत्ति खरीदने से संबंधित मामले में पूछताछ की. शैलेश लालू प्रसाद की बड़ी बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पति हैं.
ईडी ने मीसा और शैलेश दोनों को नोटिस जारी करके बुलाया था. लेकिन मामले की गंभीरता और पूछताछ में समय ज्यादा लगने की वजह से सिर्फ शैलेश से ही गहन पूछताछ की गयी. इससे पहले भी ईडी ने इस दंपति से इस मामले में पूछताछ की थी और इनकी नयी दिल्ली के पालम इलाके स्थित फॉर्म हाउस समेत तीन महंगी
पासवर्ड लेकर जब्त गैजेट्स खुलवाये मिली अहम जानकारी
ईडी ने मीसा भारती और शैलेश के नयी दिल्ली स्थित जिस फॉर्म हाउस को जब्त किया है, वहां सितंबर में छापेमारी भी की गयी थी. इस दौरान लैपटॉप, टैब समेत अन्य कई इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स जब्त किये थे. इनका पासवर्ड बुधवार को शैलेश कुमार से लेकर इन्हें खुलवाया गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें कई संवेदनशील दस्तावेज मिले हैं.
इनकी पड़ताल शुरू की गयी है. इसमें कई जमीन के कागजात के अलावा कई शेल कंपनियों से संबंधित अहम जानकारी भी मिली है. इन कंपनियों से संबंधित सवालों को उठाते हुए ईडी ने शैलेश कुमार को पूरी तरह से घेरा. हालांकि अधिकतर सवालों का उन्होंने या तो गोल-मटोल जवाब दिया या इनसे बचते रहे. उनसे शेल कंपनियों में निवेश और इनसे जुड़े निवेशकों के बारे