18 आईएएस भ्रमण पर आयेंगे बिहार

पटना : वर्ष 2017 बैच के 18 आईएएस अधिकारी 24 से 28 जनवरी, 2018 तक बिहार के भ्रमण पर आयेंगे. वर्तमान में मंसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे इन सभी अधिकारियों को शीतकालीन अध्ययन यात्रा सह भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. सात सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 7:35 AM
पटना : वर्ष 2017 बैच के 18 आईएएस अधिकारी 24 से 28 जनवरी, 2018 तक बिहार के भ्रमण पर आयेंगे. वर्तमान में मंसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे इन सभी अधिकारियों को शीतकालीन अध्ययन यात्रा सह भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. सात सप्ताह के इस कार्यक्रम के तहत ये सभी अधिकारी बिहार आ रहे हैं.
यहां वह गया, नालंदा और पटना जिले का भ्रमण करेंगे. इन जिलों में ये सभी प्रशिक्षु अधिकारी संबंधित जिलों के डीएम से मिलेंगे और प्रशासनिक कार्यों का अध्ययन करने के अलावा सभी एेतिहासिक स्थलों का भी दर्शन करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इनका भ्रमण कार्यक्रम तैयार करके संबंधित जिलों को भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version