नीतीश को खुश करने के लिए शरद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त की गयी : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि जदयू में बगावत करने वाले नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुश करने के लिए की गयी है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने जदयू के अनुरोध पर पार्टी विरोधी कार्वाई के कारण शरद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 10:06 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि जदयू में बगावत करने वाले नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुश करने के लिए की गयी है. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने जदयू के अनुरोध पर पार्टी विरोधी कार्वाई के कारण शरद यादव और इसी पार्टी के अली अनवर अंसारी की उच्च सदन की सदस्यता समाप्त कर दी.

शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, राज्यसभा में शरद यादवजी की सदस्यता समाप्त करने के लिए जो प्रक्रिया चली, वह स्पष्ट तौर पर नीतीश कुमार जी को खुश करने के लिए चलायी गयी. उन्होंने कहा कि सरकार और उससे जुड़े लोग जिस तरह से नियम एवं नियमनों को दरकिनार कर जो कुछ कर रहे हैं, वह इस देश के लिए अच्छी बात नहीं है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में संसद काफी कम दिनों के लिए चली है. इसके अलावा झारखंड सहित जहां जहां भी भाजपा की राज्य सरकारें हैं वहां भी विधानसभाओं के सत्र बहुत कम दिनों के लिए होते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं पर इस तरह का जो हमला हो रहा है, वह चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें…राज्यसभा सदस्यता मामले में सभापति का फैसला सर-माथे पर, लड़ाई आगे रहेगी जारी : शरद

Next Article

Exit mobile version