पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आजभाजपा के गुजरात ‘विकास मॉडल’ को लेकर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा है, ‘कहां है विकासवा, कोई ढूंढ़ कर लाओ रे.’
कहाँ है विकासवा? कोई ढूँढ कर लाओ रे!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 7, 2017
एक अन्य ट्वीट में लालूप्रसाद ने गुजरात चुनाव की चर्चा करते हुए लिखा, बिहार चुनाव में ई लोग ‘गाय’ और ‘पाकिस्तान’ को खोज कर लाए थे और अब गुजरात में 800-900 साल पहले गड़े मुर्दों को. मतलब हालात वही है और हाल भी वही होने वाला है.’
बिहार चुनाव में ई लोग गाय और पाकिस्तान को खोज कर लाए थे और अब गुजरात में 800-900 साल पहले गढ़े मुर्दों को।मतलब हालात वही है और हाल भी वही होने वाला है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 6, 2017
गौर हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को तत्कालीन राजद, कांग्रेस और जदयू के महागठबंधन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, चुनाव परिणामों के कुछ महीने बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर राज्य में एक बार फिर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली. जिसको लेकर राजद लगातार भाजपा और नीतीश कुमार पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें…लालू को सुशील मोदी की चुनौती, कहा- साहस है तो गुजरात में प्रचार करके दिखाएं
ये भी पढ़ें…’नीच’ पर सियायत में कूदे लालू, कहा- मेंटली फिट नहीं हैं मणिशंकर अय्यर