बिहार में दूसरी कक्षा की छात्रा से रेप कोशिश मामला : होली क्रॉस स्कूल पर दूसरे दिन भी लोगों का हंगामा
पटना : दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ रेप की कोशिश की घटना के बाद दूसरे दिन गुरुवार की सुबह भी होली क्राॅस इंटरनेशनल स्कूल के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन हुआ. स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये. लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोग स्कूल को बंद करने […]
पटना : दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ रेप की कोशिश की घटना के बाद दूसरे दिन गुरुवार की सुबह भी होली क्राॅस इंटरनेशनल स्कूल के मेन गेट पर जमकर प्रदर्शन हुआ. स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये. लोगों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
लोग स्कूल को बंद करने की मांग करते हुए राज्य सरकार से घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की. प्रशासन ने गुरुवार को स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद स्कूल खोला गया. जब लोग स्कूल के मेन गेट पर हंगामा करने लगे, तब जाकर स्कूल प्रशासन ने स्कूल को बंद किया और स्कूल आये बच्चों को घर भेज दिया. पीड़ित छात्रा की हुई मेडिकल जांचवहीं दोपहर में ही कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने पीड़ित छात्रा का अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल की महिला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मंजू कुमारी ने पीड़िता छात्रा की मेडिकल जांच की है.
जांच रिपोर्ट को पुलिस को सौंप दी जायेगी. डाॅ कुमारी ने बताया कि जांच में छात्रा को कहीं पर चोट का निशान नहीं मिला है. पीड़िता छात्रा को महिला पुलिस पदाधिकारी व परिजनों के साथ अस्पताल में ले जाया गया था.
पॉक्सो कोर्ट में पीड़िता ने दिया बयान
थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद 164 के तहत पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज कराने के लिए पॉक्सो कोर्ट में शाम चार बजे पेश किया गया. वहां पर पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया गया है.
पीड़िता ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 1:30 बजे स्कूल के शौचालय में शौच के लिए गयी थी. जब शौचालय से बाहर निकली तो सफाईकर्मी रामजी प्रसाद ने मेरा हाथ पकड़ लिया व कहा कि मेरे साथ शौचालय में चलो और जबरन मुझे पकड़ कर शौचालय में ले गया और वहां पर ले जाकर मेरे स्कूल ड्रेस को जबरदस्ती खोल दिया. इसके बाद सफाईकर्मी गंदी हरकत करने लगा. इस पर मैंने विरोध किया तो मुझे आंख दिखाकर धमकाने लगा. किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर अपने क्लास रूम में पहुंची और सहेली को पूरी बात बतायी. सहेली ने क्लास टीचर मधु कुमारी को पूरी जानकारी दी. टीचर मधु ने प्राचार्य को बताया.
प्राचार्य ने सफाईकर्मी रामजी प्रसाद को क्लास में बुला कर फटकार लगायी. छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले भी सफाईकर्मी रामजी प्रसाद ने शौचालय में मेरे साथ अश्लील हरकत की थी और आंख दिखाकर डराया-धमकाया था. उसने कहा था कि अगर किसी को इस घटना के बारे कहोगी तो जान से मार दूंगा, इसलिए मैं चुप रही और अपने मां-पिता समेत सहेली को नहीं बताया था. तब से सफाईकर्मी रामजी प्रसाद से डरी-सहमी रहती थी.